कटिहार: बिहार के कटिहार में कमालपुर दियारा इलाके में पिछले दिनों हुई गैंगवार की घटना अब तक सुलझ नहीं पाई है. मामले की जांच जारी है, वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोगों ने ट्वीट (Tweet on Katihar Gangwar) के जरिए इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सामंत नामक के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि इस घटना में यादवों को बिहार के बड़े नेताओं का समर्थन होने की अफवाह है. वहीं अमृतांशु वत्स नाम के एक यूजर ने भी ट्वीट किया है. उसने लिखा कि मोहन ठाकुर (Mohan Thakur Threat) ने ऐलान किया है कि अभी 20 विकट और गिराएंगे. वहीं, इस मामले को अब राजनीतिक रंग देने की कोशिश भी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कटिहार गैंगवार केस : अब तक 4 शव बरामद, 6 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर
सोशल मीडिया वायरल हो रहा ट्वीटः अमृतांशु वत्स नाम के यूजर ने जो ट्वीट किया है, उसमें साफ लिखा गया है कि एक गिरोह के मोहन ठाकुर ने ऐलान किया है कि 'अगर 36 घंटे के अंदर यदुवंशी सेना का जोकर मुझे खोजते हुए मेरे घर तक नहीं पहुंचे तो 20 विकेट और गिरा देगें'. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के सामने आने के बाद कटिहार पुलसि भी चौकन्ना हो गई है. इलाके और परिवार के लोगों में अभी भी दहशत का माहौल है.
बराबर होती है यहां गोलीबारी घटनाः दरअसल कटिहार के बकिया दियारा क्षेत्र में मोहना ठाकुर उर्फ मोहन ठाकुर और सुनील यादव के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर काफी लंबे समय से गैंगवार चलता रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार दियारा क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. गोलीबारी की घटना यहां बराबर होती रहती है. यह कोई नई बात नहीं है. इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है. प्रशासन अब तक इस इलाके में शांति कायम नहीं कर सका है. हालांकि 2 दिसंबर को हुई घटना के बाद कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने कार्रवाई करते हुए सेमापुर थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी को निलंबित कर दिया है. एसपी का कहना है कि मोहना चांदपुर दियारा में हुए गैंगवार के मामले में घटना को रोकने के लिए थाना प्रभारी द्वारा जो पहल की जानी चाहिए थी वह नहीं हो पाई.
गैंगवार में 6 से ज्यादा लोगों की मौतः इस घटना को लेकर हर कोई बयान देने से बच रहा है. पुलिस ने अब तक जितने शव बरामद किए हैं वह सुनील यादव गिरोह के हैं. अब तक चार लाश बरामद की गई है. गैंगवार में 6 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है. 4 लोगों के मौत की पुष्टि एसपी जितेंद्र कुमार कर चुके हैं. बताया जाता है कि ये दोनों गिरोह भागलपुर जिले के पीरपैंती से सटे बाखरपुर, कटिहार के बरारी समेत झारखंड के साहिबगंज से सटे दियारा क्षेत्रों में सक्रिय हैं
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वर्चस्व की इस लड़ाई में मारे गए लोगों की शिनाख्त सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के मोहनाचांदपुर इलाके के रहने वाले राहुल यादव पिता विधिचन्द्र यादव , सोनू यादव पिता मतेश्वर यादव और लालू यादव पिता रामलखन यादव के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ है. गौरतलब है कि बीते दो दिसंबर को सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के बकिया डहरा सुखाय दियारा में मोहन ठाकुर और सुनील यादव गिरोहों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें पांच - छह लोगों की मरने की खबर थी, लेकिन काफी तलाशी के बाद पुलिस ने पहले एक अरविंद की लाश बरामद की बाद में तीन और शव बरामद किए गए. बाकी की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद मोहनाचांदपुर गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. बहरहाल गैंगवार की ये घटना कटिहार पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है.