कटिहार: बुधवार को कटिहार-बरौनी रेलखंड पर हुई घटना में तीन लोगों की मौत पर पुलिस ने बयान दिया है. पुलिस ने कहा कि तीनों लोग मोबाइल पर बात करते हुए पैदल पुल पार कर रहे थे. तभी वो आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
सुबह टहलने के लिए पार किया था रेलवे ट्रैक
तीनों बकरीद के मौके पर मेहमानवाजी के लिए पास के सिमरिया गांव आए थे. सुबह पैदल टहलने के लिए तीनों रेलवे ट्रैक से होते हुए जाने लगे. ऐसे में तीनों मोबाईल फोन पर बात करते हुए पुल पार कर रहे थे. तभी तीनों आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
खोजी टीम ने किया शव बरामद
गौरतलब है कि हादसे के बाद दो शवों को स्थानीय ग्रामीण जल्दबाजी में उठाकर ले गए थे. जबकि तीसरा कोसी नदी में गिर गया था. फिर खोजी टीम ने नदी से शव को ढूंढ कर, सारे शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया था.