ETV Bharat / state

कटिहार हादसा: दुर्घटना के वक्त मोबाइल पर बात करते हुए रेल पुल पार कर रहे थे तीनों लोग - seemanchal express

सुबह पैदल टहलने के लिए तीनों रेलवे ट्रैक से होते हुए जाने लगे. ऐसे में तीनों मोबाईल फोन पर बात करते हुए पुल पार कर रहे थे. तभी तीनों आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

कटिहार-बरौनी रेलखंड पर लालपुर पुल
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 3:35 PM IST

कटिहार: बुधवार को कटिहार-बरौनी रेलखंड पर हुई घटना में तीन लोगों की मौत पर पुलिस ने बयान दिया है. पुलिस ने कहा कि तीनों लोग मोबाइल पर बात करते हुए पैदल पुल पार कर रहे थे. तभी वो आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

katihar-barauni railkhand incident, katihar latest news, accidents due to mobile phone, कटिहार लेटेस्ट न्यूज, कटिहार-बरौनी रेलखंड हादसा, मोबाइल फोन से दुर्घटना
लालपुर पुल पर रेलवे ट्रैक

सुबह टहलने के लिए पार किया था रेलवे ट्रैक
तीनों बकरीद के मौके पर मेहमानवाजी के लिए पास के सिमरिया गांव आए थे. सुबह पैदल टहलने के लिए तीनों रेलवे ट्रैक से होते हुए जाने लगे. ऐसे में तीनों मोबाईल फोन पर बात करते हुए पुल पार कर रहे थे. तभी तीनों आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

मोबाइल फोन बना दुर्घटना का कारण

खोजी टीम ने किया शव बरामद
गौरतलब है कि हादसे के बाद दो शवों को स्थानीय ग्रामीण जल्दबाजी में उठाकर ले गए थे. जबकि तीसरा कोसी नदी में गिर गया था. फिर खोजी टीम ने नदी से शव को ढूंढ कर, सारे शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया था.

कटिहार: बुधवार को कटिहार-बरौनी रेलखंड पर हुई घटना में तीन लोगों की मौत पर पुलिस ने बयान दिया है. पुलिस ने कहा कि तीनों लोग मोबाइल पर बात करते हुए पैदल पुल पार कर रहे थे. तभी वो आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

katihar-barauni railkhand incident, katihar latest news, accidents due to mobile phone, कटिहार लेटेस्ट न्यूज, कटिहार-बरौनी रेलखंड हादसा, मोबाइल फोन से दुर्घटना
लालपुर पुल पर रेलवे ट्रैक

सुबह टहलने के लिए पार किया था रेलवे ट्रैक
तीनों बकरीद के मौके पर मेहमानवाजी के लिए पास के सिमरिया गांव आए थे. सुबह पैदल टहलने के लिए तीनों रेलवे ट्रैक से होते हुए जाने लगे. ऐसे में तीनों मोबाईल फोन पर बात करते हुए पुल पार कर रहे थे. तभी तीनों आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

मोबाइल फोन बना दुर्घटना का कारण

खोजी टीम ने किया शव बरामद
गौरतलब है कि हादसे के बाद दो शवों को स्थानीय ग्रामीण जल्दबाजी में उठाकर ले गए थे. जबकि तीसरा कोसी नदी में गिर गया था. फिर खोजी टीम ने नदी से शव को ढूंढ कर, सारे शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया था.

Intro:.......सावधानी हटी , दुर्घटना घटी .....। कुछ यही हाल हैं कटिहार - बरौनी रेलखंड पर सीमांचल एक्सप्रेस की चपेट में आये तीन लोगों की मौत का .....। बकरीद के मौके पर मेहमान बन कर आये तीनों मृतक आपस मे मोबाइल पर बातें करते - करते पैदल पहुँच गये थे मौत का वह पुल , जिससे होकर चन्द मिनटों के बाद गुजर रही सीमांचल एक्सप्रेस ने तीनों को ज़िन्दगी की इहलीला ही खत्म कर डाली .....।


Body:यह दृश्य कटिहार - बरौनी रेलखण्ड के कारी कोसी नदी का हैं जहाँ सीमांचल एक्सप्रेस के रन ओवर से तीन लोगों की मौत हो गयी .....। मौत की खबर जंगल मे आग बनकर फैली और झमाझम बारिश के बाबजूद स्थानीय ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी .....। हादसे का कारण यह सामने आया कि तीनों बकरीद के मौके पर मेहमाननवाजी के लिये समीप के सिमरिया गाँव आये थे और देर सुबह पैदल ही टहलने के लिये रेलवे ट्रैक की और चल दिये थे कि बीच लालपूल पर पीछे से आनंदविहार की ओर से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस आ धमकी और तीनों को रौंदते हुए आगे बढ़ते चली गयी.....। दो शवों को स्थानीय ग्रामीण जल्दबाजी में उठाकर चलते बने जबकि तीसरा कोसी नदी के पानी मे गिर पड़ा और गहरे पानी मे चला गया ......। स्थानीय ग्रामीण जाकिर और मंसूर आलम पूरी घटना को तफशील से बताते हैं......।


Conclusion:इधर खोजी टीम ने नदी के पानी से शव को ढूंढ निकाला हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.