कटिहार: बिहार के कटिहार में बाइक चोरों का गिरोह (Bike thieves in Katihar) काफी सक्रिय है. जिले में अक्सर बाइक चोरी की घटना सामने आती रहती है. इसी कड़ी में कटिहार पुलिस ने चोरी की 6 बाइकों के साथ 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बदमाशों को मौके से धर-दबोचा गया. पुलिस ने सभी को जेल भेजते हुए मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें-कटिहार में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 बाइक के साथ 5 गिरफ्तार
चोरी की 6 बाइकों के साथ नौ गिरफ्तार: कटिहार नगर थाना ने 9 बदमाशों को चोरी की बाइकों के साथ खरीद-बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय दुर्गास्थान के पास कुछ लोग बाइक की खरीद-बिक्री के कामों में जुटे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दो लोगों को 2 बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से कुल छह बाइकों को बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों में किन्नू कुमार कोढ़ा थाने के गेड़ाबाड़ी का रहने वाला है. यह कई मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
"नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय दुर्गास्थान के पास कुछ लोग बाइक की खरीद-बिक्री के कामों में जुटे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दो लोगों को 2 बाइकों के साथ गिरफ्तार कर किया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से कुल छह बाइकों को बरामद किया गया है."-जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक
शातिर चोरों की करतूत: पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने बताया कि बदमाश चोरी की गई बाइकों को 10-15 हजार में सेल कर देते थे. बाइकों को बेचने के लिए जिले के बोर्डारिंग इलाके या सुदूर ग्रामीण क्षेत्र को बाजार के रूप में चुना जाता था. यह लोग बाइक पर नंबर प्लेट भी ऐसी लगाते थे जिससे उसे मोबाइल एप पर सर्च करने के बाद बाइक के मालिक का ही नाम आता है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जी रही है.