ETV Bharat / state

कटिहारः प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - District Officer Poonam Kumari

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने जिले के प्रभारी मंत्री, भूमि सुधार और राजस्व मंत्री बुधवार को कटिहार पहुंचे. कुर्सेला और बरारी प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर समुदाय किचन और स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया.

katihar
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 12:05 AM IST

कटिहारः जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है. जिले के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने और उन तक राहत सामग्री मुहैया कराने को लेकर बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया.

गंगा और कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर
कटिहार में गंगा और कोसी नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण छह प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हो गया है. तीन प्रखंड आंशिक रूप से प्रभावित है. जिससे जिले के लगभग 351456 लोग ग्रसित है. बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 164 सामुदायिक किचन और 170 नावों की व्यवस्था की गई है. वहीं बाढ़ के कारण कुल 17 सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसकी मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है.

katihar
बाढ़ ग्रस्त इलाका

प्रभारी मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया दौरा
बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने जिले के प्रभारी मंत्री, भूमि सुधार और राजस्व मंत्री बुधवार को कटिहार पहुंचे. उन्होंने कुर्सेला और बरारी प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर, समुदाय किचन और स्वास्थ्य शिविर का भी जायजा लिया. प्रभारी मंत्री ने जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है.

प्रभारी मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

बाढ़ पीड़ितों के खातों में भेजी जाएगी राशि
बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले के सभी पदाधिकारी और अधिकारी क्षेत्र में बने हुए हैं. ताकि बाढ़ पीड़ितों को सारी सुविधाएं मिल सके. उन्होंने बताया कि लोगों के खातों में जीआर राशि और फसल नुकसान की राशि भेजी जाएगी.

स्थानीय जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी, सदर एसडीएम नीरज कुमार, कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मंत्री ने बताया कि वह कटिहार में 2 दिन का कैंप करेंगे और सभी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों तक जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुंचाने का काम करेंगे.

Intro:कटिहार

कटिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह होते जा रही है लगातार जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी पहुंचाया जा रहा है। बाढ़ की स्थिति तथा लोगों का हाल जानने और उन तक राहत सामग्री और सुविधा मुहैया कराने को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का किया दौरा, तथा जल्द ही लोगों को जीआर राशि तथा सुविधा मुहैया कराने की कही बात।Body:कटिहार में गंगा और कोसी नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण छह प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हो गया है। तीन प्रखंड आंशिक रूप से तो तीन प्रखंड पूर्णरूपेण प्रभावित है जिससे जिले के लगभग 351456 लोग ग्रसित है। बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 164 सामुदायिक किचन तथा 170 नाव की व्यवस्था की गई है। वहीं बाढ़ के कारण कुल 17 सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है।

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने जिले के प्रभारी मंत्री बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल आज कटिहार पहुंचे और कुर्सेला तथा बरारी प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर समुदाय किचन तथा स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री ने जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है तथा बाढ़ पीड़ितों तक राहत एवं बचाव कार्य तथा लोगों को क्षेत्र में बने रहने का निर्देश दिया है।Conclusion:बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया जिले के सभी पदाधिकारी तथा अधिकारी क्षेत्र में बने हुए हैं ताकि बाढ़ पीड़ितों तक सारी सुविधाएं मिल सके। मंत्री जी के अनुसार सभी समुदाय किचन का खाना भी बेहतर बताया गया है दवा का भी व्यवस्था किया गया है और लोग भी संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया भूख से बिलबिला रहे लोगों को भोजन का व्यवस्था जरूरी है उसके बाद ही लोगों के खाते में जीआर राशि तथा फसल नुकसान का राशि भेजा जाएगा। उन्होंने बताया बाढ़ को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार संवेदनशील है किसी को कोई दिक्कत नहीं आने देंगे क्योंकि यह प्राकृतिक आपदा है तो इससे हम सबको जूझना पड़ेगा।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी, सदर एसडीएम नीरज कुमार, कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हैं। मंत्री जी के अनुसार वह कटिहार में 2 दिन का कैंप करेंगे और सभी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों तक जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुंचाने का काम करेंगे।

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.