कटिहार: पंजाब के पटियाला में कुछ बदमाशों को ई-रिक्शा चालक से शराब पीने के लिये जबरन 100 की मांग को लेकर मारपीट की. उचक्कों ने रॉड से मार-मारकर पीड़ित के पैर तोड़ दिए. बताया जा रहा है कि कटिहार के रहने वाले अभय मिश्रा पटियाला में ई-रिक्शा चलाते हैं. ई-रिक्शा चलाने के दौरान पीड़ित से 100 रुपये की जबरन मांग की गई और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई.
ई-रिक्शा चालक से मारपीट
पटियाला में पीड़ित के पास इतने पैसे नहीं थे कि इलाज करवा पाता. लिहाजा परिजन उसे इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल लेकर आये. पीड़ित परिवार स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है. पीड़ित की पहचान अभय नारायण के रुप में हुई है. अभय नारायण बताते हैं कि वह जब होश आये तो उनके पैर टूट चुके थे. दो-चार दिन तो किसी तरह पटियाला में इलाज कराया. लेकिन जब पैसे की दिक्कत और देखरेख की कमी होने लगी तो परिजन उन्हे कटिहार लेकर आ गए.
कोरोना टेस्ट के बाद होगा इलाज
पीड़ित ने बताया कि वह बदमाशों को पहचानते नहीं हैं. लेकिन अगर उनके सामने आरोपी आ जाए तो वह पहचान सकते हैं. परिजन धर्मदेव मिश्रा बताते हैं कि पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल लाया गया है. लेकिन यहां पर पहले पीड़ित का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद ही उसे भर्ती किया जाएगा.