कटिहारः जिले के मेयर शिवराज पासवान (Katihar Mayor Shivraj Paswan) की शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस मामले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार पुलिस ने दो महिला समेत चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया है. अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कटिहार मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या
बता दें कि पूर्व मेयर शिवराज पासवान के भाई के आधार पर 11 नामजद अभियुक्त के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच पड़ताल के बाद यह बात सामने आयी है कि जिला प्रशासन द्वारा मेयर शिवराज पासवान को बॉडीगार्ड प्रोवाइड किया गया था. लेकिन घटना के समय वे बिना बॉडीगार्ड अकेले ही बुलेट से घर से बाहर निकले थे. वहीं पास में ही रेलवे ट्रैक से दो पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है. सवाल यह है कि कहीं अपराधी पिस्टल फेंक कर ट्रेन से फरार तो नहीं हो गए. फिलहाल जांच जारी है.
पुलिस मुख्यालय के अनुसार शुरुआती अनुसंधान में जमीन से जुड़ा मामला सामने आ रहा है अलग सभी बिंदुओं पर पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है अनुसंधान के पश्चात ही कुछ कहना मुमकिन होगा.
'एसपी कटिहार और आईजी पूर्णिया इस मामले में विधि व्यवस्था के साथ-साथ अनुसंधान में जुटे हुए हैं. विशेष टीम का गठन कर कई जगह पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस मुख्यालय अपनी पैनी नजर इस पर बनाई हुई है. जल्द पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त होंगे.' -जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
बता दें कि मृतक के भाई ने थाने में कुछ लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है. घटना के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर क्यों वे अकेले घर से निकले थे, किसने फोन किया था. पुलिसिया जांच में अभी कई भेद खुलनेवाले हैं.
'कटिहार नगर निगम के महापौर शिवराज पासवान को जिला प्रशासन ने अंगरक्षक उपलब्ध कराया था. लेकिन घटना के समय वे अकेले ही बुलेट से अपने घर से निकले थे. बॉडीगार्ड क्यों नहीं थे. इसकी भी पड़ताल चल रही है. मृतक के भाई ने अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. जिसमें कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जल्द ही आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे.' -उदयन मिश्रा, डीएम
'पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या किसने और क्यों की. इसपर सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन बिना बॉडीगार्ड किसने फोन पर या किसके बुलावे पर मेयर घर से बुलेट से निकले थे. यह तो पुलिसिया जांच में ही सामने आएगा. फिलहाल इस घटना ने कानून-व्यवस्था को कटघरे में ला खड़ा कर दिया है.' -अमरकांत झा, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें- गैंगवार में अपराधी गुड्डू मियां की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
बता दें कि गुरुवार की रात नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े नौ बजे एक पंचायती कर घर लौट रहे थे. तभी घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मेयर के सीने में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी. जिससे वह बेदम होकर गिर पड़े थे. आनन-फानन में मेयर शिवराज पासवान को इलाज के लिये कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल साफ देखा जा सकता है. वारदात से मेयर के समर्थक काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. स्थिति को भांपते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. हालांकि हत्या क्यों हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें- पटना का गालीबाज ASI, पहले डंडे से मारता है फिर ननस्टॉप देता है गाली