कटिहारः प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मास्क का उपयोग इससे बचाव के लिए जरूरी हथियार माना जा रहा है. सरकार की ओर से सभी लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में विभिन्न जिलों में प्रशासन ने मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की है.
कटिहार में मास्क नहीं लगाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में है. डीएम कंवल तनुज के निर्देश के बाद शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क के बाहर घूमने वालों से 50-50 रुपए जुर्माना भी वसूले गए.
सीओ से भी जुर्माना वसूल
सारणः सोनपुर के अपर अनुमंडल अधिकारी अनिता सिन्हा खुद मास्क चेकिंग करने के लिए खुद ही निकली पड़ी. इस दौरान वे वकालत खाना, अनुमंडल कार्यालय और रजिस्ट्री कार्यालय सहित अन्य जगहों पर गई. बिना मास्क के घूम रहे लोगों से 50-50 रुपए जुर्माना भी वसूले गए.
इस दौरान सोनपुर अंचलाधिकारी रमाकांत महतो अनुमंडल कार्यालय के परिसर के बिना मास्क पहने प्रवेश करते दिख गए. अनिता सिन्हा ने उनसे भी 50 रुपए का जुर्माना वसूला.
एनएच पर चलाया गया अभियान
बगहाः एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में एनएच-727 पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन चालक, पैदल चलने वाले और दुकानदारों के मास्क चैक किए गए. बिना मास्क के पकड़ाएं लोगों से 50-50 रुपए फाइन लिए गए.