कटिहार: जिले में युवक की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक का शव उसके ससुराल से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:- दो दिनों से लापता युवती का मिला शव, हत्या या आत्महत्या जांच जारी
दरअसल, पूरा मामला जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र का है. जहां शीश टोला इलाके में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, शिकारपुर इलाके के रहने वाले मछुआ आलम की शादी शीश टोला के सलमा के साथ चार साल हुई थी. बीते बुधवार को मछुआ आलम अपने ससुराल गया था और गुरुवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया.
यह भी पढ़ें:- उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू की ओर किया रुख तो टूटी पार्टी, 2 दर्जन से अधिक नेताओं ने थामा लालटेन
आरोपी पत्नी और ससुर गिरफ्तार
वहीं शुक्रवार की सुबह परिजनों ने युवक की मौत की खबर स्थानीय थाना को दी. पुलिस बल जब मामले की जांच करने पहुंची तो पूछताछ के दौरान परिजनों पर शक हुआ. पुलिस ने आरोपी पत्नी और ससुर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी ससुर कासिम ने बताया कि चार साल से उसका दामाद उसके ही घर में रहता था. वहीं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मृतक के पिता मो. इदरीश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.