कटिहार: जिले के मदरसा शिक्षकों ने समाहरणालय स्थित इंदिरा गांधी पार्क में एक बैठक आयोजित किया. जिसमें पिछले 3 महीने से मदरसा शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने को लेकर चर्चा की गई. वहीं इस बैठक के बाद सभी मदरसा शिक्षक डीपीओ स्थापना से मिलकर इस मुद्दे को अवगत कराया. मदरसा शिक्षकों ने बताया कि पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से उनकी स्थिति दयनीय हो गई है, जिस कारण प्रशासन से ससमय वेतन की गुहार लगा रहे हैं.
'जिले के सभी मदरसा शिक्षकों को वेतन वक्त पर नहीं मिलता है. पिछले 3 महीने से उनका वेतन अटका पड़ा है. शिक्षकों के लिए जो इपीएफ स्कीम लागू की गई है. उस स्कीम के तहत लेटर निकलना चाहिए. लेकिन कटिहार को छोड़कर अन्य जिलों में लेटर निकल गया है. यहां लेटर ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है.'- एजाज अहमद, मदरसा शिक्षक
इपीएफ से वंचित मदरसा शिक्षक
'जो शिक्षक 15 फरवरी 2011 के बाद नियुक्त हुए हैं, उन्हें इस स्कीम का लाभ दिया गया. उनसे पूर्व शिक्षक बहाल हुए हैं, उन्हें इससे वंचित रखा गया है. मदरसा शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि जो इपीएफ का लाभ अन्य शिक्षकों को मिलती है. वहीं लाभ मदरसा शिक्षकों को मिलनी चाहिए.'- एजाज अहमद, मदरसा शिक्षक