कटिहार: जिले में लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच डेहरिया चौक के समीप बैठक हुई, जिसमें जिले में लोक जनशक्ति पार्टी को मजबूत करने और धारदार बनाने की बात कह गई. साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी के हाथ को मजबूत करने की भी बात कही गई. बैठक के बाद लोकसभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जेडीयू पर तीखा प्रहार किया.
मोहम्मद जाहिद ने बताया लोक जनशक्ति पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ है और जदयू का हमारा समर्थन है. बावजूद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जदयू के नेताओं के द्वारा कालिदास का संज्ञा दिया गया. उन्होंने दावा किया कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में किसी भी पार्टी से कमजोर नहीं है और किसी भी परिस्थिति में चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.
'19 विधानसभा सीटों पर तैयारी पूरी'
लोजपा के नेता ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के 119 विधानसभा सीटों पर अपनी तैयारी पूरी कर रही है और यह सभी वैसे सीट है, जिस पर बीजेपी और जदयू के विधायक नहीं है. इसमें 92 लोगों ने बूथ स्तर तक की लिस्ट तैयार कर पार्टी को सौंप दिया गया है. वहीं, जिलाध्यक्ष ने कटिहार के 7 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के 2 सीटों को छोड़कर सभी 5 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है.