कटिहार: बिहार के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए. मनिहारी गंगा तट पर उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि मंत्री, विनोद कुमार सिंह का सोमवार को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में हो गया था.उनके पार्थिव शरीर को सोमवार की देर शाम नई दिल्ली से पटना लाया गया. एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सीधे विधानसभा लाया गया जहां सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सहित कई मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
2017 में बने मंत्री
2017 में नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद फिर से एनडीए सरकार बनने पर तो विनोद सिंह को पहले खान एवं भूतत्व विभाग का मंत्री बनाया गया था. बाद में उनको पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग का मंत्री बना दिया गया.
जमीन से जुड़े नेता रहे हैं विनोद सिंह
विनोद सिंह साल 2000 में पहली बार विधायक बने थे. 2015 विधानसभा चुनाव में भी जीते थे. 2017 में उन्हें पहली बार मंत्री बनने का मौका मिला. जमीन से जुड़े नेता माने जाते थे जो हमेशा कार्यकर्ताओं और जनता के बीच रहते थे.