कटिहार: जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के चौनी गांव में एक किशोरी का शव बरामद हुआ है. उसका शव घर में ही फंदे से झूलता मिला. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि लड़की सातवीं कक्षा में पढ़ती थी.
क्या है पूरा ममला
परिजनों ने बताया कि लड़की रोज की तरह खाना खाकर रात में सोने चली गयी थी. इसी दौरान ना जाने क्या हुआ, सुबह उसकी लाश फंदे से झूलती मिली. बेटी की आत्महत्या की खबर मिलते ही पिता दहाड़ मार कर रोने लगे. पिता गांव में ही एक छोटी दुकान चलाते हैं, जबकि मां देवघर गई हुई थीं.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को फंसे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के पीछे क्या कारण है, यह जांच का विषय है. मामले में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला हैं.