कटिहारः कटिहार पुलिस (Katihar Police) ने एक व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की वसूली करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार (Six Accused Arrested) किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, ग्यारह मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस को भी गच्चा खाते-खाते यह सफलता हाथ लगी है.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर: संजो देवी हत्याकांड का मास्टरमाइंड सिंटू पासवान चढ़ा पुलिस के हत्थे
कदवा थाना क्षेत्र के सोनैली के व्यवसायी सुनील बुबना से जबरन एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इसके तहत अपराधी योजनाबद्ध तरीके से व्यवसाइयों को फोन करना शुरू किया और उनसे बड़ी रकम की मांग करने लगे. रकम नहीं देने पर वे गोलीबारी की घटना को भी अंजाम देते थे.
"इस पूरे प्लान का मास्टरमाइंड प्रभात कुमार झा ने अपने 6 दोस्तों के साथ मिलकर व्यवसायियों से जबरन रंगदारी वसूलने की एक बड़ी योजना बनायी. इसमें फर्जी नाम और पते पर कई मोबाइल नम्बर चालू किये गये. इसके बाद इस गिरोह ने इलाके के टॉप बिजनेसमैन को फोन करना शुरू किया."- विकास कुमार, एसपी कटिहार
इसे भी पढे़ं-गुनाहों का 'मुख्तारनामा', जानिए...हिस्ट्रीशीट नंबर-16 बी में दर्ज जुर्म की दास्तां...
"अपराधियों ने 16 जुलाई को व्यवसाई सुनील बुबना से एक करोड़ रूपये की मांग की थी. रूपये नहीं देने पर बीते 26 जुलाई को सरेआम हथियारबंद दो अपराधियों ने सुनील बुबना के दफ्तर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक-एक कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. बाकी बचे गैंग का एक आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- विकास कुमार, एसपी कटिहार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपराध की यह योजना इतनी बारीकी ढंग से बनाई थी, जिसे सामान्य तरीके से पकड़ पाना काफी मुश्किल था. अपराधी अलग-अलग क्षेत्रों में ये मोबाइल लेकर रहते थे और एक नंबर से केवल एक टारगेट को ही फोन करते थे. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.