कटिहार: जिले के मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से एक दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें विभाग के सैंकड़ो विशेषज्ञों ने भाग लिया. सम्मेलन का विषय वस्तु लाइफ साइकिल एप्रोच टुवार्डस स्टेनेबल डेवलपमेंट रहा. इस विषय में शिशु के जन्म से किशोरावस्था, वृद्धावस्था और देखभाल पर चर्चा की गई. साथ ही सभी उम्र के लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल के विषय में भी चर्चा की गई.
कई जिले के चिकित्सक रहे मौजूद
सम्मेलन का उदघाटन अल करीम विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सैयद मुमताजउद्दीन ने किया. इस सम्मेलन में मुख्य रूप से डा. सुमित पोद्दार और यूनिसेफ के पोषण विशेषज्ञ और डब्लूएचओ के चिकित्सक ने योगदान दिया. वहीं, इस सम्मेलन में कई जिले के चिकित्सक मौजूद रहे.
राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन
कुलपति डॉ मोहम्मद सैयद मुमताजुद्दीन ने बताया कटिहार मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से 9 वें राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य बच्चे से लेकर वृद्धा तक को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में जानकारी देना है.