कटिहार: लॉकडाउन के दौरान सरकार गरीबों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके लिये उनके खातों में पैसे भी भेजे जा रहे हैं. लेकिन निकासी के दौरान जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसे में कटिहार जिला प्रशासन ने ग्राहकों के पैसे निकासी के समय सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिये बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में 20 अप्रैल से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का फैसला लिया गया है. ताकि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बीच पैसे निकासी में परेशानी ना हो.
टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि खाताधारकों के खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर ग्राहकों को निकासी हेतु प्रेरित किया जाए. जिससे कि एक समय में भीड़ की संभावना न हो. इसके अलावे शाखा स्तर के सभी ग्राहकों को निकासी के लिए टोकन देने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये हैं. शाखा के सामने टेंट लगवाने और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लागू कराने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा निकासी के समय सामाजिक दूरी एक मीटर के पालन के लिए चक्र बनाने की भी व्यवस्था करने के आदेश दिए गये हैं.
टोकन सिस्टम लागू करने के आदेश
जिलाधिकारी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी, टोकन सिस्टम लागू होने की बातों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये माइकिंग के अलावा बैंकों के मेन गेट पर बैनर लगाये जाने का निर्देश दिया है. ताकि आम लोगों को सूचना मिल सके. इसके अलावा जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि 20 अप्रैल से टोकन सिस्टम को कड़ाई से लागू किया जाए. इससे भीड़ लगने की संभावना नहीं होगी.