कटिहार: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की तादाद से परेशान जिला प्रशासन इसको रोकने की तमाम कोशिशें कर रहा है. कोविड-19 संक्रमण को सीमित रखने के मकसद से जिले में 144 कंटेनमेंट ज़ोन का निर्धारण किया गया है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त, पूर्णिया के निर्देश पर सभी कंटेनमेंट जोन के शत प्रतिशत जमीनी जांच के निर्देश दिए गये हैं.
पूर्णिया कमिश्नर के निर्देश पर जिला प्रशासन ने उठाये कदम
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण को सीमित रखने के लिये जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है और पूरे जिले में 144 कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है. प्रत्येक कंटेनमेंट जोन की जांच हेतु पदाधिकारियों को सम्बद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के तीन अनुमंडल कटिहार, बारसोई और मनिहारी क्षेत्रों में सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया है कि सभी कंटेनमेंट ज़ोन की जांच की कार्रवाई के लिये पदाधिकारियों को कोऑर्डिनेट कर पूरी तरह कराने के निर्देश दिये गये हैं. इसके प्रतिवेदन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं.
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जांच पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कंटेनमेंट जोन में कितने वल्नरेबल ग्रुप हैं. जिसमें गर्भवती महिला, वृद्धजन, पांच साल से कम उम्र के बच्चे, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों से संपर्क के डेटा समर्पित करने के निर्देश दिये गये हैं. जिला पदाधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में कितने घरों का हाउस टू हाउस सर्वे किया जा रहा है और कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग की जा रही हैं.
कंटेनमेंट जोन की जांच हेतु पदाधिकारी सम्बद्ध
गौरतलब है कि जिले में बीते दस दिनों से लगातार तीन अंकों पर कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. पूरे राज्य में कटिहार में मरीजों के मिलने की संख्या टॉप फाइव में रहती हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाये हैं.