ETV Bharat / state

PM मोदी के हनुमान चिराग CM नीतीश की लंका में लगाएंगे आग: इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी कटिहार में तीन जगहों पर जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा. वहीं, जनत से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

imran pratapgarhi rally in katihar regarding bihar assembly election
imran pratapgarhi rally in katihar regarding bihar assembly election
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:42 PM IST

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार-प्रासर जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करने के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने 3 विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया.

इमरान प्रतापगढ़ी ने सिमरिया में कोढा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह और अहदाबाद में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए के साथ लोजपा पर जमकर निशाना साधा.

imran pratapgarhi rally in katihar regarding bihar assembly election
कांग्रेस की रैली में उमड़ी भीड़

'बड़े मकसद के लिए छोटी-छोटी चीजों को करें बर्दाश्त'
कोढा विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हो सकता है कि 5 साल के दौरान पूनम पासवान ने अपका फोन नहीं उठाया हो. वो आपका काम नहीं कर पाई हो. इसको लेकर आपलोगों में नराजगी होगी. लेकिन जब मकसद बड़ा हो तो इन छोटी-छोटी चीजों को बर्दाश्त करनी पड़ती है. साथ ही उन्होंने पूनम पासवान को जिताने की अपील की.

'नीतीश की लंका में लगेगी आग'
जनसभा के बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार, चिराग पासवान और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान खुद को नरेंद्र मोदी का हनुमान बता रहे हैं, लेकिन एनडीए के लोग उन्हें एनडीए का हिस्सा नहीं मान रहे हैं. हालांकि वो केंद्र में एनडीए का हिस्सा हैं. इससे यही साबित होता है कि बीजेपी ने प्लान के तहत चिराग पासवान को नीतीश के खिलाफ लगाया है. इससे लगता है कि मोदी के हनुमान नीतीश की लंका में आग लगाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

2015 में नीतीश कुमार ने किया था गद्दारी
इसके साथ ही इमरान प्रतापगढ़ी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 2015 में बिहार की जनता के साथ गद्दारी किया था. इसी वजह से इस बार बीजेपी नीतीश कुमार के साथ गद्दारी कर रही है.

लिपि सिंह पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
इमरान प्रतापगढ़ी ने मुंगेर में हुई घटना को शर्मनाक बताया और वहां की एसपी लिपि सिंह पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी नीतीश कुमार को लेनी चाहिए. इमरान प्रतापगढ़ी के जनसभा के मौके पर कांग्रेस के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और आरजेडी से राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम मौजूद रहे.

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार-प्रासर जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करने के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने 3 विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया.

इमरान प्रतापगढ़ी ने सिमरिया में कोढा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह और अहदाबाद में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए के साथ लोजपा पर जमकर निशाना साधा.

imran pratapgarhi rally in katihar regarding bihar assembly election
कांग्रेस की रैली में उमड़ी भीड़

'बड़े मकसद के लिए छोटी-छोटी चीजों को करें बर्दाश्त'
कोढा विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हो सकता है कि 5 साल के दौरान पूनम पासवान ने अपका फोन नहीं उठाया हो. वो आपका काम नहीं कर पाई हो. इसको लेकर आपलोगों में नराजगी होगी. लेकिन जब मकसद बड़ा हो तो इन छोटी-छोटी चीजों को बर्दाश्त करनी पड़ती है. साथ ही उन्होंने पूनम पासवान को जिताने की अपील की.

'नीतीश की लंका में लगेगी आग'
जनसभा के बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार, चिराग पासवान और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान खुद को नरेंद्र मोदी का हनुमान बता रहे हैं, लेकिन एनडीए के लोग उन्हें एनडीए का हिस्सा नहीं मान रहे हैं. हालांकि वो केंद्र में एनडीए का हिस्सा हैं. इससे यही साबित होता है कि बीजेपी ने प्लान के तहत चिराग पासवान को नीतीश के खिलाफ लगाया है. इससे लगता है कि मोदी के हनुमान नीतीश की लंका में आग लगाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

2015 में नीतीश कुमार ने किया था गद्दारी
इसके साथ ही इमरान प्रतापगढ़ी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 2015 में बिहार की जनता के साथ गद्दारी किया था. इसी वजह से इस बार बीजेपी नीतीश कुमार के साथ गद्दारी कर रही है.

लिपि सिंह पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
इमरान प्रतापगढ़ी ने मुंगेर में हुई घटना को शर्मनाक बताया और वहां की एसपी लिपि सिंह पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी नीतीश कुमार को लेनी चाहिए. इमरान प्रतापगढ़ी के जनसभा के मौके पर कांग्रेस के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और आरजेडी से राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.