ETV Bharat / state

पटना में हुआ इश्क, गुजरात में शादी.. 'अब्दुल राजा पत्नी को बहलाकर ले भागा' - Husband Search Wife In Katihar

एक पति अपनी पत्नी की तलाश (Husband Search Wife In Katihar) में दर-दर भटक रहा है. मामला कटिहार का है. पटना के रहने वाले विशाल ने गुजरात में जाकर शादी की थी. आगे पढ़ें क्या है पूरी खबर...

Husband Search Wife
Husband Search Wife
author img

By

Published : May 28, 2022, 4:19 PM IST

Updated : May 28, 2022, 5:39 PM IST

कटिहार : बिहार के कटिहार में एक लड़का इधर-उधर भटक रहा था. हाथ में लड़की की तस्वीर थी. पूछने पर बताया कि पटना से आया हूं, पत्नी को ढूंढ रहा हूं. युवक ने खुद का नाम विशाल कुमार बताया और पत्नी का नाम मुश्कान कुमारी. विशाल ने अपना दर्द कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार (Katihar SP Jitendra Kumar) से भी साझा किया.

ये भी पढ़ें - बेतिया में गुरुजी को ले भागी छात्रा, रचाई शादी, कहा- 'जिऊंगी तो इनके साथ मरूंगी तो इनके साथ '

फिल्मी है विशाल मुश्कान की लव स्टोरी : कटिहार समाहरणालय के पास भटक रहे विशाल से जब पूछा गया तो उसने अपने प्यार की कहानी सुनाई. विशाल बोला वो और मुश्कान पटना के अनीसाबाद में एक ही कोचिंग में पढ़ते थे. पढ़ने के दौरान दोनों में आंखे चार हुई. नम्बर एक्सचेंज हुआ और प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खायी. परिवार वाले जब राजी नहीं हुए तो गुजरात पहुंचे और वहां मंदिर में जाकर प्रेम विवाह कर लिया.

''दोनों राजी खुशी जिंदगी गुजार रहे थे. इसी दौरान एक बीमारी ने उसके जीवन को तबाह कर दिया. मुश्कान का इलाज बड़ोदरा में चल रहा था कि इसी दौरान उसकी पत्नी ने पटना जाने की इच्छा जताई. जिसके बाद उसे इलाज के लिये पटना भेज दिया. लेकिन पटना से वह किसी दूसरे युवक के साथ कटिहार पहुंच गयी है.''- विशाल कुमार, पीड़ित युवक

एक लड़का मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले आया है : पीड़ित विशाल ने बताया कि मुश्कान से मैंने भागकर शादी की है. अब एक दूसरा लड़का अब्दुल राजा उसे बहला-फुसलाकर ले आया है. मेरी पत्नी मुझे फोन करके कहती है कि वह फंस गयी है. मैंने इस बाबत पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है. अब्दुल राजा मेरी पत्नी को पवई में रखा है.

आखिर चाहता क्या है विशाल : पीड़ित युवक विशाल कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी को पाना चाहता है. यदि उसका इरादा कुछ और हों तो वह उसमें भी तैयार है. पुलिस अधीक्षक कुछ मदद करें. अगर पत्नी मायके में भी रहना चाहे तो भी वह तैयार है, उसे पैसा भेजता रहेगा.

ये भी पढ़ें - WRONG नंबर से हुआ प्यार, मांग में सिंदूर डाल गुजारा साथ, साल पूरा होते ही प्रेमी छोड़कर हुआ फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहार : बिहार के कटिहार में एक लड़का इधर-उधर भटक रहा था. हाथ में लड़की की तस्वीर थी. पूछने पर बताया कि पटना से आया हूं, पत्नी को ढूंढ रहा हूं. युवक ने खुद का नाम विशाल कुमार बताया और पत्नी का नाम मुश्कान कुमारी. विशाल ने अपना दर्द कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार (Katihar SP Jitendra Kumar) से भी साझा किया.

ये भी पढ़ें - बेतिया में गुरुजी को ले भागी छात्रा, रचाई शादी, कहा- 'जिऊंगी तो इनके साथ मरूंगी तो इनके साथ '

फिल्मी है विशाल मुश्कान की लव स्टोरी : कटिहार समाहरणालय के पास भटक रहे विशाल से जब पूछा गया तो उसने अपने प्यार की कहानी सुनाई. विशाल बोला वो और मुश्कान पटना के अनीसाबाद में एक ही कोचिंग में पढ़ते थे. पढ़ने के दौरान दोनों में आंखे चार हुई. नम्बर एक्सचेंज हुआ और प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खायी. परिवार वाले जब राजी नहीं हुए तो गुजरात पहुंचे और वहां मंदिर में जाकर प्रेम विवाह कर लिया.

''दोनों राजी खुशी जिंदगी गुजार रहे थे. इसी दौरान एक बीमारी ने उसके जीवन को तबाह कर दिया. मुश्कान का इलाज बड़ोदरा में चल रहा था कि इसी दौरान उसकी पत्नी ने पटना जाने की इच्छा जताई. जिसके बाद उसे इलाज के लिये पटना भेज दिया. लेकिन पटना से वह किसी दूसरे युवक के साथ कटिहार पहुंच गयी है.''- विशाल कुमार, पीड़ित युवक

एक लड़का मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले आया है : पीड़ित विशाल ने बताया कि मुश्कान से मैंने भागकर शादी की है. अब एक दूसरा लड़का अब्दुल राजा उसे बहला-फुसलाकर ले आया है. मेरी पत्नी मुझे फोन करके कहती है कि वह फंस गयी है. मैंने इस बाबत पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है. अब्दुल राजा मेरी पत्नी को पवई में रखा है.

आखिर चाहता क्या है विशाल : पीड़ित युवक विशाल कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी को पाना चाहता है. यदि उसका इरादा कुछ और हों तो वह उसमें भी तैयार है. पुलिस अधीक्षक कुछ मदद करें. अगर पत्नी मायके में भी रहना चाहे तो भी वह तैयार है, उसे पैसा भेजता रहेगा.

ये भी पढ़ें - WRONG नंबर से हुआ प्यार, मांग में सिंदूर डाल गुजारा साथ, साल पूरा होते ही प्रेमी छोड़कर हुआ फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 28, 2022, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.