ETV Bharat / state

कटिहार: बाढ़ के दौरान सरकारी नाव पर भी यात्रियों से वसूले जा रहे पैसे, अधिकारी बेखबर - राजस्व कर्मचारी शब्बीर आलम

कटिहार के कई इलाके में पहली बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. ऐसे में नांव से लोग आवागमन कर रहे हैं. वहीं, नाव से सफर करने में नाविक लोगों से काफी पैसे वसूल रहे हैं. वहीं, मौके पर मौजूद अधिकारी सवालों से बचते नजर आ रहे हैं.

सरकारी नाव से वसूले जा रहे पैसे
सरकारी नाव से वसूले जा रहे पैसे
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 2:06 PM IST

कटिहार: महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे बढ़ोतरी के कारण कदवा प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ का पानी फैलने से कदवा पूर्णिया मुख्य मार्ग के शिवगंज गांव के पास डायवर्सन के ऊपर पानी बहने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.

बाढ़ से पूर्व जिला प्रशासन ने दावा किया था कि बाढ़ से निपटने के लिए मुकम्मल तैयारी है और पिछले साल की तुलना में इस बार नाव की संख्या में डेढ़ गुना बढ़ोतरी की गई है लेकिन शिवगंज के पास इस पार से उस पार जाने के लिए नाव तो चल रही है लेकिन वह लोगों से पैसे वसूल रहे हैं.

katihar
नाव से सफर कर रहे लोग

नाविकों की ओर से वसूले जा रहे पैसे
जानकारी के अनुसार शिवगंज के समीप चलाए जा रहे हैं सभी नाव प्रशासन की देखरेख में चल रहा है और सभी सरकारी नाव है. सरकारी नाव की पहचान के लिए जिला प्रशासन ने नाव में लाल झंडे लगवाए हैं. इसके बावजूद सरकारी नाव के नाविकों की ओर से लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं. लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाव वाले हर व्यक्ति से 10 और बाइक वालों से 30 रुपये वसूल रहे हैं. नाविक ने बताया कि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई बात नहीं कही गई है. इसलिए 30 रुपये प्रति व्यक्ति से लिए जा रहे हैं.

katihar
सरकारी नाव से वसूले जा रहे पैसे

अधिकारियों ने साधी चुप्पी
वहीं, मौके पर मौजूद कदवा ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी शब्बीर आलम नाविकों की ओर से पैसे वसूले जाने के सवाल पर बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि किसी भी नाविकों की ओर से पैसे नहीं वसूले जा रहे हैं और जो पैसे वसूल रहे हैं वह सरकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां पर 4 सरकारी नाव की व्यवस्था की गई है ताकि लोग आवागमन कर सके. मामले में कटिहार डीएम कंवल तनुज ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि जहां भी लोग पैसे ले रहे हैं. वहां निशुल्क आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था करें.

कटिहार: महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे बढ़ोतरी के कारण कदवा प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ का पानी फैलने से कदवा पूर्णिया मुख्य मार्ग के शिवगंज गांव के पास डायवर्सन के ऊपर पानी बहने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.

बाढ़ से पूर्व जिला प्रशासन ने दावा किया था कि बाढ़ से निपटने के लिए मुकम्मल तैयारी है और पिछले साल की तुलना में इस बार नाव की संख्या में डेढ़ गुना बढ़ोतरी की गई है लेकिन शिवगंज के पास इस पार से उस पार जाने के लिए नाव तो चल रही है लेकिन वह लोगों से पैसे वसूल रहे हैं.

katihar
नाव से सफर कर रहे लोग

नाविकों की ओर से वसूले जा रहे पैसे
जानकारी के अनुसार शिवगंज के समीप चलाए जा रहे हैं सभी नाव प्रशासन की देखरेख में चल रहा है और सभी सरकारी नाव है. सरकारी नाव की पहचान के लिए जिला प्रशासन ने नाव में लाल झंडे लगवाए हैं. इसके बावजूद सरकारी नाव के नाविकों की ओर से लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं. लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाव वाले हर व्यक्ति से 10 और बाइक वालों से 30 रुपये वसूल रहे हैं. नाविक ने बताया कि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई बात नहीं कही गई है. इसलिए 30 रुपये प्रति व्यक्ति से लिए जा रहे हैं.

katihar
सरकारी नाव से वसूले जा रहे पैसे

अधिकारियों ने साधी चुप्पी
वहीं, मौके पर मौजूद कदवा ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी शब्बीर आलम नाविकों की ओर से पैसे वसूले जाने के सवाल पर बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि किसी भी नाविकों की ओर से पैसे नहीं वसूले जा रहे हैं और जो पैसे वसूल रहे हैं वह सरकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां पर 4 सरकारी नाव की व्यवस्था की गई है ताकि लोग आवागमन कर सके. मामले में कटिहार डीएम कंवल तनुज ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि जहां भी लोग पैसे ले रहे हैं. वहां निशुल्क आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.