कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar Crime News) के बलरामपुर थाना (Balrampur Police Station) के बागडोगरा गांव के समीप बहियार में छापेमारी कर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन जिन्दा सुतली बम, बम बनाने का सामान, एक देसी कट्टा समेत दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- पटना की सड़कों पर था इन लुटेरों का खौफ, रोज की तरह आए लूटने लेकिन पुलिस ने धर दबोचा
दरअसल, पूरा मामला जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने चार डकैतों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीते रात बलरामपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
हमें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं. अपराधी बागडोगरा गांव के बहियार में जुटे थे. आनन-फानन में पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें चार अपराधी पकड़े गये. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.- विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक,कटिहार
कटिहार के एसपी विकास कुमार (SP Vikas Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार दो आरोपी पश्चिम बंगाल के दालकोला, उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले हैं जबकि दो पूर्णिया और कटिहार के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में भी जिले के अन्य डकैती काण्ड में हाथ रहा है. इसकी जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- रोहतास: पुलिस के लिए सिरदर्द बने 4 लुटेरे गिरफ्तार, कैश और हथियार बरामद
यह भी पढ़ें- घर के आंगन में अकेली बैठी थी महिला, छत से गोली चलाकर रिटायर्ड फौजी ने उतारा मौत के घाट