कटिहारः जिले में वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों के दो गिरोह के बीच गोलीबारी हुई. जिसमें कुख्यात अपराधी सलीम डॉन जख्मी हो गया. जिसके बाद वह खुद सदर अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
नगर थाना क्षेत्र का मामला
घटना नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा मोहल्ले की है. जानकारी के अनुसार गोलीबारी में गोली सलीम के सीने में लगी. जिसके बाद इलाज कराने वह खुद अस्पताल पहुंच गया. घटना की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और सलीम का बयान दर्ज किया गया. जिसमें उसने दो बदमाशों पर नामजद आरोपी बनाया है.
सलीम पर कई मामले हैं दर्ज
घटना के संबंध में एसडीपीओ अमरकांत झा ने कहा कि रामपारा चौक के रहने वाले सलीम डॉन को गोली लगी है. उसपर डकैती और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. गोली लगने के बाद वह इलाज के लिए खुद ही सदर अस्पताल पहुंचा था. उसने पुलिस को बयान दिया है.जिसके आधार पर दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.