कटिहार: लॉक डाउन के दौरान गुजरात का एक परिवार अपने लाडले का मुंडन कराने निकला था, लेकिन लॉक डाउन के अफरा तफरी के बीच यह परिवार गलती से सफर के दौरान दूसरी ट्रेन में बैठ गया और कटिहार पहुंच गया.
खास बात ये है कि जैसे ही इस परिवार ने दूसरी ट्रेन का टिकट लिया तबतक लॉकडाउन का ऐलान हो गया. एक या दो दिन जैसे-तैसे स्टेशन पर इन लोगों ने वक्त गुजारा, लेकिन स्टेशन ही क्लोज्ड हो गये तो प्रशासन की मदद से इन्हें आपदा राहत केन्द्र में लाया गया. जहां आपदा राहत केन्द्र इस पीड़ित परिवार के लिये मददगार साबित हो रहा है.
कम्युनिटी किचन से कर रहे भोजन
लॉक डाउन का एक्सटेंशन 14 अप्रैल हो गया और रेल पुलिस बल ने स्टेशन परिसर खाली करने को कहा. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से पीड़ित को कटिहार के आपदा राहत केन्द्र में आवासन कराया गया. जहां कम्युनिटी किचन के जरिये पीड़ितों को भोजन भी कराया जाता है.
राहत केन्द्र के मजिस्ट्रेट ने क्या कहा
कटिहार राहत केन्द्र के मजिस्ट्रेट मृत्युंजय प्रसाद ने कहा कि राहत केन्द्रों पर लोगों को प्रशासन द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है. गुजरात के इस परिवार के लिये भी केन्द्र पर राहत मुहैया करवायी जा रही है और फोन पर परिवार से बातचीत भी करा दी गयी है ताकि परिवार के अन्य लोग किसी प्रकार की चिन्ता ना करें.