कटिहार: बिहार में हुए लोकसभा के प्रथम चरण के चार सीटों पर हुए मतदान के बाद चुनाव आयोग दूसरे चरण में होने वाले सीटों पर वोटिंग की तैयारी में जुट गया हैं. कटिहार संसदीय सीट पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला प्रशासन ने नुक्कड़- नाटक के जरिये रेल यात्रियों में जागरुकता मुहिम चलाई है. यह अभियान दिन के उजाले में तो चला ही साथ ही रात में सफर करने वाले यात्रियों के बीच भी जागरूकता मुहिम को जारी रखा गया.
बता दें कि बीती रात कटिहार रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन की ओर से कला जत्था इकाई ने यात्रियों में जागरूकता पैदा करने के लिए नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया. कला जत्था की टीम ढोल, नगाड़ों और नाटक के जरिए सफर पर आने - जाने वाले यात्रियों के बीच मतदान की महत्वता को बताई.
लोकतंत्र मजबूत बनाने की दी जानकारी
इस मौके पर मुंशी प्रेमचंद कला जत्था के कंचन सागर ने बताया कि हमारा मकसद वोटरों के बीच वोट का मतलब बताना है कि एक वोट से कैसे हमारा लोकतंत्र मजबूत बनेगा और लोकतंत्र मजबूत बनने से हमारा देश कैसे विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.
मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की कोशिश
वर्ष 2014 के आम चुनाव में कटिहार का मतदान प्रतिशत 69% रहा है. जोकि पूरे बिहार में वोटिंग प्रतिशत में सबसे ज्यादा है. इस बार कटिहार लोकसभा सीट की मतदान दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होना है. ऐसे में जिला प्रशासन मतदाता प्रतिशत के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जी जान से अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.