ETV Bharat / state

सड़क हादसे को लेकर जिला प्रशासन ने उठाया कड़ा कदम, दोषी चालकों का रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस

कटिहार में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कड़ा कदम उठाया है. वाहनों के रजिस्ट्रेशन और दोषी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने निर्णय लिया है.

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:48 PM IST

कटिहार
कटिहार

कटिहार: जिला प्रशासन ने सड़क हादसे में बड़े पैमाने पर लोगों की मौत के बाद इस पर लगाम लगाने के लिये कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन ने हादसे में चिन्हित वाहनों के रजिस्ट्रेशन के साथ दोषी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने का निर्णय लिया है. इस बाबत राज्य मुख्यालय को अग्रतर कार्रवाई के लिये लिखा है. बता दें कि बीते पन्द्रह दिनों के अंदर जिले में करीब पंद्रह से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- छपरा: मुखिया के नाती की गोली मारकर हत्या, परिजनों में कोहराम

हादसे में चिन्हित वाहनों की होगी जांच
कटिहार में बीता पखवाड़ा सड़क हादसे के लिये चर्चित रहा. जिसमें करीब पंद्रह से अधिक लोगों की असमय मौतें हो गई. सड़क हादसे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी झकझोर कर रख डाला और पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. मनोज कुमार बताते हैं कि सड़क हादसे में उनका पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया. लगातार हो रहे सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन ने इसके खिलाफ कड़े निर्णय लेते हुए सड़क हादसे में चिन्हित वाहनों के रजिस्ट्रेशन और वाहन चालकों के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल करने की बात कही है.

सड़क हादसे को कम करने की कोशिश
सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को कैंसिल करने के लिये राज्य मुख्यालय को लिखा गया है. सड़क हादसे के प्रमुख कारणों में शहरीकरण की तीव्र दर, सुरक्षा के पर्याप्त उपायों का अभाव, नियमों को लागू करने में विलंब, नशीली दवाओं और शराब का सेवन कर वाहन चलाना शामिल है. ऐसे में कटिहार जिला प्रशासन का सड़क हादसे पर लगाम लगाने के लिये उठाया गया निर्णय मील का पत्थर साबित हो सकता है.

कटिहार: जिला प्रशासन ने सड़क हादसे में बड़े पैमाने पर लोगों की मौत के बाद इस पर लगाम लगाने के लिये कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन ने हादसे में चिन्हित वाहनों के रजिस्ट्रेशन के साथ दोषी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने का निर्णय लिया है. इस बाबत राज्य मुख्यालय को अग्रतर कार्रवाई के लिये लिखा है. बता दें कि बीते पन्द्रह दिनों के अंदर जिले में करीब पंद्रह से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- छपरा: मुखिया के नाती की गोली मारकर हत्या, परिजनों में कोहराम

हादसे में चिन्हित वाहनों की होगी जांच
कटिहार में बीता पखवाड़ा सड़क हादसे के लिये चर्चित रहा. जिसमें करीब पंद्रह से अधिक लोगों की असमय मौतें हो गई. सड़क हादसे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी झकझोर कर रख डाला और पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. मनोज कुमार बताते हैं कि सड़क हादसे में उनका पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया. लगातार हो रहे सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन ने इसके खिलाफ कड़े निर्णय लेते हुए सड़क हादसे में चिन्हित वाहनों के रजिस्ट्रेशन और वाहन चालकों के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल करने की बात कही है.

सड़क हादसे को कम करने की कोशिश
सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को कैंसिल करने के लिये राज्य मुख्यालय को लिखा गया है. सड़क हादसे के प्रमुख कारणों में शहरीकरण की तीव्र दर, सुरक्षा के पर्याप्त उपायों का अभाव, नियमों को लागू करने में विलंब, नशीली दवाओं और शराब का सेवन कर वाहन चलाना शामिल है. ऐसे में कटिहार जिला प्रशासन का सड़क हादसे पर लगाम लगाने के लिये उठाया गया निर्णय मील का पत्थर साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.