कटिहार: बिहार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कटिहार में मेयर की हत्या (Mayor Murdered in Katihar) की गुत्थी अभी सुलझी नहीं लेकिन अपराधियों ने सीजेएम आवास के पास किराना व्यवसायी की हत्या कर पुलिस और प्रशासन को सीधी चुनौती दे डाली. कटिहार में लगातार हो रही घटनाओं की धमक पटना पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) बुधवार को अचानक कटिहार पहुंचे. अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- कटिहार में अपराधियों का तांडव, CJM आवास के पास शख्स की गोली मार की हत्या
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को सीजेएम आवास के समीप हुए किराना व्यवसायी पमपम झा हत्याकांड को लेकर अधिकारियों साथ चर्चा हुई है. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, बेहतर पुलिसिंग समेत अन्य मुद्दों पर बात हुई है. किसी भी आपराधिक घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि शहर में जल निकासी को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. जब तक स्ट्रॉम वाटर योजना का काम शुरू नहीं हो जाता, तब तक परंपरागत तरीके से शहर से जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी. मनिहारी प्रखंड में सम्राट अशोक भवन बनेगा और इसके लिये भूमि की समस्या को दूर कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: कटिहार मेयर हत्याकांड के खिलाफ थाने का घेराव, बोले- 'गुंडाराज नहीं, खून का बदला खून चाहिए'
कटिहार में ताबड़तोड़ अपराध ने सरकार की नींद उड़ गयी है. कटिहार मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड के बाद आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों ने कटिहार सीजेएम आवास के समीप मंगलवार को किराना व्यवसायी की गोली मार हत्या कर सनसनी फैला दी. जहां पर व्यवसायी को गोली मारी गयी थी, उसके चारों ओर अधिकारियों के सरकारी आवास हैं. इस घटना के बाद लोगों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.