कटिहार: बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां खड़ी पिकअप (Dead body of youth found in Katihar) वैन में संदिग्ध हालात में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस को मृतक के गले पर काले गहरे चोट के निशान मिले हैं. पुलिस छानबीन में जुट गई है. मृतक खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर का रहने वाला था. मृतक की शिनाख्त पिकअप वैन के चालक के रूप में की गयी है.
ये भी पढ़ें : Katihar News: नदी में डूबने से युवक की मौत, मवेशी का चारा लेकर लौट रहा था घर
पिकअप वैन से मिला शव: दरअसल पूरी घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र का है. जहां देवीपुर आईबीपी पेट्रोल पम्प के समीप बन्द पिकअप वैन में संदिग्ध हालात में शव को बरामद किया गया है. कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि कुर्सेला थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के समीप तीन दिनों से एक पिकअप वैन खड़ी हैं और गाड़ी के दरवाजे अंदर से बन्द हैं.
पिकअप वैन के शीशे को तोड़कर गेट खोला: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो ड्राइवर सीट के समीप एक व्यक्ति सोए हालात में हैं. पुलिस टीम के जवानों ने उसे उठाने की काफी कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. पुलिस के जवानों ने पिकअप वैन की शीशे को तोड़कर गेट खोला तो शव बरामद हुआ. मृतक के गले के समीप काले गहरे निशान पाये गए.
"पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. युवक की पहचान पिकअप वैन के चालक के रूप में की गई है. वह खगड़िया जिले के जमालपुर का रहने वाला है." -ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, कटिहार