कटिहारः जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के बरदला चौक के समीप हौसला बुलंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर चावल व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये लूट फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
चावल व्यवसायी से लूट
जानकारी के मुताबिक चावल व्यवसायी संतोष कुमार गुप्ता सेमापुर बाजार से बकाया रकम की वसूली कर देर शाम अपने घर को लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने चावल व्यवसायी से जबरन रुपये का बैग छीनकर फरार हो गये. इस दौरान व्यवसायी ने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने हुए गोली मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस घटना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी है.
चंद घंटो मे दो घटनाओं को अपराधियों ने दिया अंजाम
कटिहार में लगातार बदमाशों का कहर बढ़ता जा रहा है. एक ही दिन में दो घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस की भी किरकिरी है रही है. रविवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े नेशनल हाइवे -31 पर सरेराह कार सवार ठेकेदार को गाड़ी में गोलियों से भून दिया था. जिसके चंद घंटे बाद चावल व्यवसायी से डेढ़ लाख रूपये लूटकर पुलिस को चुनौती दे रहा हैं. लेकिन पुलिस दोंनों घटना में शामिल किसी भी अपराधी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी.
ये भी पढ़ें- शिक्षिका से हथियार के बल पर लाखों की लूट, सेल्समैन बन घर में घुसे अपराधी
"पुलिस घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर कई जगह छापेमारी की जा रही है. आरोपी जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे." -अमरकान्त झा, एसडीपीओ