कटिहार: जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के शहीद चौक एनएच के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े एक चाय दुकानदार पर अंधाधुंन गोली चला दी. इस फायरिंग में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. मौके पर पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जाता है कि एक कार में सवार करीब 7 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों का दुकानदार से सिगरेट पीने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें कई राउंड फायरिंग कर दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद सभी हथियारबंद अपराधी भागलपुर जिले के नवगछिया की ओर भाग निकले. बता दें कि जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया. उस समय कुर्सेला बाजार में काफी चहल-पहल थी और लोगों की काफी भीड़ थी. घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गया. कुर्सेला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और दुकानदार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.