कटिहार: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लूट के बड़े वारदात को जल्द ही डिटेक्ट किया गया. पुलिस ने केनरा बैंक के कर्मचारी से हथियार के बल पर लुटे गये 3 लाख 40 हजार रुपये बरामद कर लिये हैं. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं लूट के लिए उपयोग में लाये जाने वाले हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
केनरा बैंक के कर्माचारी से लूट
यह पूरी घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोंगरा ढ़ाला के पास का है. जहां केनरा बैंक के ग्रुप लोन से रिकवरी कर बैंक कर्माचारी प्रह्लाद कुमार और राजेश कुमार मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. तभी तीन हथियारबन्द मोटरसाईकिल बदमाशों ने इन कर्मचारियों से तीन लाख चालीस हजार रुपये लूट लिये. लेकिन थोड़ी दूर आगे जाने पर एक बदमाश बाइक से अनजाने में गिर गया.
पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार
इस लूट की घटना के बाद पब्लिक द्वारा शोर मचाने पर नाइट पेट्रोलिंग पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. लोगों ने बदमाशों के भागने वाले रास्ते के तरफ इशारा करते हुए पुलिस को जाने के लिए कहा. वहीं, कुछ दूर जाने पर पुलिस टीम को बदमाश रुपये बांटने की तैयारी करते हुए दिखे. पुलिस कार्रवाई करते हुए बदमाशों को पकड़ने पहुंची. लेकिन दो बदमाश भागने में सफल हो गए. वहीं, एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसके पास से रुपयों का बैग बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि दस मिनट के अंदर ही पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया. वहीं, भागे हुए दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.