कटिहार: बिहार के कटिहार में रेलवे सुरक्षा बल ने गांजा की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि यह गांजा मणिपुर में तैयार किया गया है. मणिपुर के इस वक्त के हालात को देखते हुए वहां से लाये गये गांजे को लेकर पुलिस ज्यादा सतर्कता बरत रही है. रेलवे सुरक्षा बल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंः Triple Murder in Katihar : 'यह औलाद मेरी नहीं हैं'.. हैवान शौहर ने बेरहमी से पत्नी और दो बच्चों का गला रेता, गिरफ्तार
"गांजे की तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद आरपीएफ ने स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया. प्लेटफार्म संख्या पांच पर मणिपुरी गांजे की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया."- राकेश कुमार, आरपीएफ इंचार्ज
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः मामला कटिहार रेलवे जंक्शन ( Katihar Railway Junction ) का है. रेलवे सुरक्षा बल ने प्लेटफार्म नम्बर 05 से मणिपुरी गांजे के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार ईस्ट पोस्ट आरपीएफ इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दिनों अवैध गांजे की तस्करी जोरों पर है. जिसके बाद आरपीएफ ने स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया. प्लेटफार्म संख्या पांच पर मणिपुरी गांजे की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
नेटवर्क खंगाल रही आरपीएफः आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ( RPF Ins.Rakesh Kumar ) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक ऋतिक कुमार, नगर थाना क्षेत्र के नया टोला इलाके का रहने वाला है. जबकि दूसरा रिजवान है. रिजवान प्राणपुर थाना क्षेत्र के मकरछल्ला का रहने वाला है. फिलहाल आरपीएफ आरोपियों के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.