कटिहार: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. कटिहार में फलका प्रमुख पति हत्याकांड का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में तीन नकाबपोश अपराधी आग ताप रहे फलका प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह के पति कंचन मंडल को गोली मारते दिख रहे हैं. मर्डर करने के बाद बड़े आराम से फरार हो गये. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धड़पकड़ के लिये कार्रवाई तेज कर दी है और अनुसंधान शुरू कर दी है.
कटिहार हत्या का सीसीटीवी: दरअसल, पूरी घटना जिले के फलका थाना क्षेत्र की है. जहां अमरपुर में देर रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने फलका प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह के पति कंचन मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस वारदात का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता हैं कि पीड़ित कंचन मंडल अपने सहयोगी मिट्ठू और अन्य के साथ ठंड से निजात पाने के लिये अलाव सेंक रहे थे.
आग तापने के दौरान मारी गोली: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाश आ धमकते हैं और फिर चन्द पलों बाद गोली चलते दिख रहे हैं. फिर प्रमुख पति कंचन मंडल और उसके सहयोगी मिट्ठू जमीन पर गिरकर तड़पने लगते हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी भाग निकलते हैं और फिर कोहराम मच जाता है.
"पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की शिनाख्त में जुटी है.अपराधियों की धड़पकड़ के लिये कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हैं, जल्द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे." -जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें
Murder In Katihar: फोन कर युवक को बुलाया और मार दी गोली, हत्या से दहला बड़ा बाजार
कटिहार में 7 लोगों की हत्या के विरोध में JAP छात्र परिषद ने पटना में किया प्रदर्शन