कटिहार: बिहार में भूमि विवाद को लेकर आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है. अभी पिछले महीने ही कटिहार में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटी थी. जहां एक भाई ने अपने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में भाई को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर कर दिया था. ऐसे में एक और ताजा मामला कटिहार से सामने आया है.
इसे भी पढ़े- Firing In Katihar: जमीन विवाद में ठांय-ठांय.. भाई ने भाई को मारी गोली
16 एकड़ जमीन को लेकर विवाद: दरअसल, जिले के फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर महेशपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिसंक झड़प हो गई. इस घटना में आठ लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा कि मो.फुरकान और दूसरे पक्ष के बीच 16 एकड़ जमीन को लेकर बीते कई वर्षों से विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर स्थानीय न्यायालय में केस भी चल रहा था.
घायलों का क्या कहना है? : वहीं, मो. फुरकान की मानें तो बीते महीने अदालत से विचाराधीन वाद का फैसला उसके पक्ष में आया था. जिसके बाद उन लोगों ने हाल के दिनों में जमीन पर कब्जा कर लिया था. लेकिन शनिवार को जब वह सभी अपनी खेतों पर रोपनी कर रहे थे, तभी अचानक दूसरे पक्ष से दर्जनों लोग हथियार के साथ धमक पड़े और हमला बोल दिया. इस हिंसा में मो. फुरकान के अलावा उसका बेटा मो. इकबाल एवं तीन अन्य जख्मी हो गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए फलका सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां मरीजों को बेहतर इलाज के हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया.
"मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान तीन आरोपी जियाउद्दीन, इम्तियाज और जैनुद्दीन को गिरफ्तार भी कर लिया गया हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही हैं. जो भी विधि संगत कार्रवाई होगी वह की जाएगी." - जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार.