ETV Bharat / state

कटिहार: फॉगिंग मशीन के निजी संचालन पर विवाद, RJD ने निगम दफ्तर पर किया प्रदर्शन - fogging machine

मरेंद्र कुणाल ने कहा कि नगर निगम की ओर से शहर में मच्छरों के प्रकोप के खिलाफ आरजेडी के तत्वावधान में स्वयं सहायता आंदोलन के तहत चल रहे फॉगिंग मशीन से छिड़काव पर रोक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है.

कटिहार
फॉगिंग मशीन के निजी संचालन पर विवाद
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 6:14 PM IST

कटिहार: जिले में मच्छरों को भगाने वाली फॉगिंग मशीन इन दिनों काफी चर्चा में है. शहर में फॉगिंग मशीन विवाद का ताजा मामला सामने आया है. पहले शहर में स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा कर फॉगिंग मशीन से शहर में छिड़काव किया. वहीं, मामले की जानकारी पर तत्काल एक्शन लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने फॉगिंग मशीन से छिड़काव बंद करा दिया. इस आदेश के बाद लोग भड़क उठे और निगम प्रशासन से फॉगिंग मशीन चलाने की ट्रेनिंग देने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

'निगम बाबू दफ्तर छोड़ हुए फरार'
प्रदर्शन कर रहे एक युवक ने बताया कि जब हम ट्रेनिंग लेने पहुंचे तब निगम बाबू दफ्तर छोड़ फरार हो गए. ये वाकया बताने के लिये काफी है कि निगम प्रबंधन न तो खुद शहर की सफाई करना चाहता है और न ही आम-अवाम को कमान सौंपना चाहता है. वहीं, आरजेडी नेता समरेन्द्र कुणाल ने नगर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर प्रशासन निजी स्तर पर भी स्वच्छता अभियान नहीं चलाने देना चाहती.

फॉगिंग मशीन के निजी संचालन पर विवाद

'छिड़काव पर रोक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला'
साथ ही समरेंद्र कुणाल ने कहा कि नगर निगम की ओर से शहर में मच्छरों के प्रकोप के खिलाफ आरजेडी के तत्वावधान में स्वयं सहायता आंदोलन के तहत चल रहे फॉगिंग मशीन से छिड़काव पर रोक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. उन्होंने बताया कि उन्होंने मेयर को ज्ञापन सौंप कर शहर में जल्द से जल्द फॉगिंग करके शहर को स्वच्छ और मच्छर मुक्त बनाए जाने की मांग की. निगम द्वारा आरोप लगाया गया है कि लोग निजी फॉगिंग से दम घुटने की शिकायत कर रहे हैं. जबकि ये शिकायत नगर थाने में करनी चाहिए. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि निजी फॉगिंग से नगर निगम का दम घुट रहा है.

कटिहार: जिले में मच्छरों को भगाने वाली फॉगिंग मशीन इन दिनों काफी चर्चा में है. शहर में फॉगिंग मशीन विवाद का ताजा मामला सामने आया है. पहले शहर में स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा कर फॉगिंग मशीन से शहर में छिड़काव किया. वहीं, मामले की जानकारी पर तत्काल एक्शन लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने फॉगिंग मशीन से छिड़काव बंद करा दिया. इस आदेश के बाद लोग भड़क उठे और निगम प्रशासन से फॉगिंग मशीन चलाने की ट्रेनिंग देने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

'निगम बाबू दफ्तर छोड़ हुए फरार'
प्रदर्शन कर रहे एक युवक ने बताया कि जब हम ट्रेनिंग लेने पहुंचे तब निगम बाबू दफ्तर छोड़ फरार हो गए. ये वाकया बताने के लिये काफी है कि निगम प्रबंधन न तो खुद शहर की सफाई करना चाहता है और न ही आम-अवाम को कमान सौंपना चाहता है. वहीं, आरजेडी नेता समरेन्द्र कुणाल ने नगर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर प्रशासन निजी स्तर पर भी स्वच्छता अभियान नहीं चलाने देना चाहती.

फॉगिंग मशीन के निजी संचालन पर विवाद

'छिड़काव पर रोक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला'
साथ ही समरेंद्र कुणाल ने कहा कि नगर निगम की ओर से शहर में मच्छरों के प्रकोप के खिलाफ आरजेडी के तत्वावधान में स्वयं सहायता आंदोलन के तहत चल रहे फॉगिंग मशीन से छिड़काव पर रोक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. उन्होंने बताया कि उन्होंने मेयर को ज्ञापन सौंप कर शहर में जल्द से जल्द फॉगिंग करके शहर को स्वच्छ और मच्छर मुक्त बनाए जाने की मांग की. निगम द्वारा आरोप लगाया गया है कि लोग निजी फॉगिंग से दम घुटने की शिकायत कर रहे हैं. जबकि ये शिकायत नगर थाने में करनी चाहिए. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि निजी फॉगिंग से नगर निगम का दम घुट रहा है.

Intro:........कटिहार में मच्छरों को भगाने वाली फॉगिंग मशीन इन् दिनों काफी चर्चा में हैं । दरअसल , बजबजाते गन्दगी वाले शहर में स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन को आईना दिखाते हुए आपस मे चंदे करके फॉगिंग मशीन खरीद लिया और पूरे शहर में फॉगिंग मशीन से छिड़काव कर डाला ......। कटिहार नगर निगम प्रशासन को जब इस बात का पता चला और साख पर बट्टा लगते देखा तो निगम प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए इस फॉगिंग छिड़काव को बन्द करा डाला । इस आदेश के बाद लोग भड़क उठे और लोगों ने निगम के दफ्तर पहुँच फॉगिंग मशीन से छिड़काव के लिये निगम प्रशासन से फॉगिंग मशीन चलाने के लिये ट्रेनिग देने की माँग की और इस बाबत प्रदर्शन किया......।


Body:यह दृश्य कटिहार नगर निगम के मुख्य गेट का हैं जहाँ हाथों में फॉगिंग मशीन चलाने के लिये ट्रेनिंग की तख्तियाँ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं । इनका आरोप हैं कि कटिहार नगर निगम प्रबंधन लोगों से होल्डिंग टैक्स और अन्य सभी तरह के टैक्स वसूलता हैं और उसके बदले लाखों के कीमती फॉगिंग मशीन निगम प्रबन्धन के पास बेकार पड़ी हैं । आम - अवाम मच्छरों से परेशान हैं लेकिन प्रबंधन ना तो शहर का कचड़ा साफ करवा पाता हैं और ना ही मच्छरों से निजात दिलाने के लिये फॉगिंग के छिड़काव ही करवाता हैं । ऐसे में लोगों ने जब निजी तौर पर फॉगिंग मशीन खरीद इलाके में छिड़काव करना शुरू कर दिया तो निगम प्रबंधन ने जबरन इसे भी रोक लगा डाली । राजद नेता समरेंद्र कुणाल ने बताया कि जब निगम प्रबंधन ने फॉगिंग छिड़काव पर जबरन रोक लगा दी हैं और इसका वजह ट्रेंड ना होना बताया जा रहा हैं तो हमलोग अब निगम दफ्तर पर पहुँच ट्रेनिंग लेना चाहते हैं ताकि ट्रेनिंग लेकर हमसभी फॉगिंग छिड़काव कर सकें । उन्होंने बताया कि जब हम उचित ट्रेनिंग लेकर छिड़काव करना चाहते हैं तो लोग ट्रेनिंग क्यों नहीं देना चाहते जिससे शहर को समस्याओं से निजात मिल सकें ......। इस मौके पर स्थानीय इजहार अली ने बताया कि जब हम ट्रेनिंग लेने पहुँचे तो निगम के बाबू दफ्तर छोड़ फरार हो गये , जो यह बताने के लिये काफी हैं कि निगम प्रबंधन ना तो खुद शहर की सफाई करना चाहता हैं और ना ही आम - अवाम को इसकी कमान सौपना चाहता हैं । उन्होंने बताया कि यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगी.......।


Conclusion:मच्छर सफाई के नाम पर शुरू हुआ यह मुहिम धीरे - धीरे और तल्ख होता जा रहा हैं जिसमे एक ओर स्थानीय राजद समेत कुछ अन्य लोग हैं तो दूसरी ओर निशाने पर निगम प्रबंधन और मेयर हैं । यह सच हैं कि इन दिनों शहर में गन्दगी का अंबार और मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ हैं । अब देखना दिलचस्प होगा कि मच्छर मारों अभियान कहाँ जाकर थमेगा.....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.