ETV Bharat / state

कटिहार: करंट लगने से बिजली कर्मचारी की गई थी जान, दिया गया 4 लाख रुपये का मुआवजा

सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि करंट लगने के कारण राजेश की मंगलवार की शाम मौत हो गई थी. इस पर परिजनों की ओर से मुआवजे सहित नौकरी की मांग की गई. मुआवजे की राशि मृतक के परिजन को दिया गया है. लेकिन नौकरी के लिए विभाग से बातचीत की जा रही है.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 9:15 PM IST

कटिहार: जिले में मंगलवार की शाम बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम और हंगामा कर बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई के साथ मुआवजे की भी मांग की. जिसके बाद स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद के साथ एसडीएम नीरज कुमार ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें 4 लाख रुपये का चेक और 1 लाख रुपये नगद दिया.

इस मौके पर सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि करंट लगने के कारण राजेश की मंगलवार की शाम मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों की ओर से मुआवजे सहित नौकरी की मांग की गई. मुआवजे की राशि मृतक के परिजन को दे दी गई है. लेकिन, नौकरी के लिए विभाग से बातचीत की जा रही है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि अपने वरीय अधिकारी से इस संबंध में बात करेंगे. अगर ऐसा कोई प्रवधान हुआ तो मदद की जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

घटनास्थल पर ही हो गई थी मौत
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर अग्रसेन भवन के पास बिजली ठीक करने गए बिजली मिस्त्री राजेश कुमार मंडल की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बिजली कर्मचारियों ने पावर स्टेशन पहुंच जमकर हंगामा किया था.

कटिहार: जिले में मंगलवार की शाम बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम और हंगामा कर बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई के साथ मुआवजे की भी मांग की. जिसके बाद स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद के साथ एसडीएम नीरज कुमार ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें 4 लाख रुपये का चेक और 1 लाख रुपये नगद दिया.

इस मौके पर सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि करंट लगने के कारण राजेश की मंगलवार की शाम मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों की ओर से मुआवजे सहित नौकरी की मांग की गई. मुआवजे की राशि मृतक के परिजन को दे दी गई है. लेकिन, नौकरी के लिए विभाग से बातचीत की जा रही है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि अपने वरीय अधिकारी से इस संबंध में बात करेंगे. अगर ऐसा कोई प्रवधान हुआ तो मदद की जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

घटनास्थल पर ही हो गई थी मौत
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर अग्रसेन भवन के पास बिजली ठीक करने गए बिजली मिस्त्री राजेश कुमार मंडल की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बिजली कर्मचारियों ने पावर स्टेशन पहुंच जमकर हंगामा किया था.

Intro:कटिहार

मंगलवार की शाम बिजली की चपेट में आने से बिजली कर्मी की हुई थी मौत, मौत के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर किया था हंगामा प्रशासन से मुआवजे और नौकरी देने की रखी थी मांग, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोग हो गए थे शांत और आज बुधवार को पीड़ित परिजनों को प्रशासन की ओर से दिया गया ₹4 लाख रुपये का चेक और ₹1 लाख रुपये नगद मुआवजा राशि।


Body:ANCHOR_मंगलवार की शाम बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने शहर के विनोद पुर इलाके को पूरी तरह जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी साथ ही मुआवजे की भी मांग की गई थी जिसके बाद प्रशासन ने गुस्साए लोगों को शांत कराकर मुआवजा देने की बात कही थी।

V.O1_ बुधवार को स्थानीय सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद सहित कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार मृतक के परिजनों से जाकर मुलाकात किए और उन्हें ₹4 लाख रुपये का चेक तथा ₹1 लाख रुपये नगद राशि दिया। बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर अग्रसेन भवन के समीप विद्युत लाइन ठीक करने गया बिजली मिस्त्री का करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी बिनोदपुर स्थित विद्युत सब स्टेशन में जुट आए और जमकर हंगामा किया था लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क को घंटों जाम किया था।

V.O2_ मृतक राजेश कुमार मंडल अपने एक सहयोगी सहित कुछ अन्य लोगों के साथ लाइन ठीक करने पहुंचा था बिजली के खंभे में चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था उसी क्रम में 11000 वाट बिजली के तार के संपर्क में आ गया। करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आते ही वह उस में उलझ कर रह गया थोड़ी देर में ही वह करंट से झुलस गया तथा हाथ विद्युत तार के संपर्क में आ गया और झुलसने के कारण तार टूट गया और वह ऊपर से नीचे गिर पड़ा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी शोर-शराबा किया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की थी। आज पीड़ित परिजनों को जिला प्रशासन के द्वारा ₹4 लाख रुपये का चेक तथा ₹1 लाख रुपये नगद राशि दी गई।

BYTE1_ मौके पर मौजूद सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने बताया बिजली के कारण राजेश की मंगलवार की शाम मौत हो गई थी जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था और मुआवजे की मांग की थी प्रशासन के द्वारा ₹4 लाख रुपये का चेक तथा बिजली विभाग की ओर से ₹1 लाख रुपये की नगद राशि दी गई है ताकि मृतक के परिजन अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सके। साथ ही इन्होंने पीड़ित परिजन के एक परिवार को नौकरी देने की भी मांग की है तथा बिजली विभाग के इस लापरवाही को भी जांच कराने की मांग की है।


Conclusion:आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही सामने देखने को मिलते रहती है। हर दिन बिजली के कारण पूरे राज्य में कई लोगों की मौत हो जाती है लेकिन बिजली विभाग इसमें अभी तक कोई सुधार नहीं कर सका है। कटिहार में भी बिजली के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई। फिलहाल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को ₹4 लाख रुपये का चेक थमा कर उन्हें शांत करा दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.