कटिहार: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला मनिहारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास का है. तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- जमुई: पुलिस की गिरफ्त में 3 बालू माफिया, भेजे गए जेल
सड़क हादसे में बच्चे की मौत
जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार हाईवा एक बच्चे को रौंदते हुए चालक फरार हो गया. घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है. जहां एक बच्चा सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार में आ रही हाईवा की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कटिहार मनिहारी मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया और आगजनी कर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की. इस घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटवाया गया. फिलहाल मनिहारी थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है.