कटिहार: बिहार के कटिहार में (Katihar) में खेलते-खेलते एक मासूम तालाब किनारे पहुंच गया. जहां पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया. जिससे उसकी डूबने से मौत (Death by Drowning in Katihar) हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. यह घटना सालमारी ओपी थाना क्षेत्र (Salmari OP Police Station) का है.
ये भी पढ़ें- जमीन के लिए खूनी खेल... पहले लाठी-डंडों से पीटा... भागने की कोशिश की तो गोलियों से भून डाला
जानकारी के मुताबिक सालमारी ओपी थाना क्षेत्र के पिंढाल पंचायत के पानीघटा गांव में तालाब में डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पांच वर्षीय बच्चा हुसैनवी खेलते-खेलते घर के दरवाजे पर आया और फिर समीप के तालाब किनारे पहुंच गया. मासूम पानी में गिर गया. वहीं, हुसैनवी के काफी देर तक नहीं मिलने पर परिजन उसे ढुढंने लगे. काफी खोजबीन के बाद उसका सुराग नहीं लगने पर परिजन और गांव वाले तालाब के पास गये. जहां मासूम का शव पानी में दिखायी दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाला.
इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा छा गया. सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पहुंच गये. इस दौरान सभी की आंखें नम दिखायी दी.
ये भी पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान को नसीब नहीं हुई भागलपुर की मिट्टी, क्या यही है इंसाफ?