कटिहारः जिले के कदवा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शकील अहमद खान पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. नेता जी ने अपने समर्थकों को चुनाव आयोग की अनुमति के बिना दावत दी थी.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार शकील अहमद खान ने आम के बगीचे में समर्थकों को बुलाकर खाना खिलाया था. जिसके बाद उनके खिलाफ स्थानीय बलिया बेलोन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
आम के बगीचे में चला दिन का भोज
दरअसल, कांग्रेस उम्मीदवार बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के लिये कदवा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. नामांकन के पहले उन्होंने अपने समर्थकों को बिदेपुर गांव में आम के बगीचे में दिन का भोज दिया था. जिसमें लजीज व्यजंन परोसे गये. जिसकी खबर चुनाव आयोग को मिल गयी. आनन-फानन में एफएफटी की टीम ने गांव में पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. तो मामला सही पाया.
एफएफटी टीम के सदस्य विजय कुमार ने बताया कि कदवा उम्मीदवार द्वारा आयोजित जनसभा में काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा था. इस दौरान लोगों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए ना तो मास्क पहना था और ना ही वहां सैनिटाइजर का इंतजाम था.
ये भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति से 'जाति' क्यों नहीं जाती?
नेता जी को मामले में दी गई बेल
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और महामारी एक्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लेकिन जमानतीय धारा में मामला होने की वजह से आरोपी को बेल दी गई है.