कटिहार: जिले में सीएए के समर्थन में बीजेपी का जनसंपर्क और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. शहर के चौक चौराहों पर लोगों से सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर लिया गया. साथ ही साथ बीजेपी के कार्यकर्ता ने लोगों के बीच सीएए को लेकर जागरुकता फैलाया. जिसमें कहा गया कि सीएए देश हित में है. इससे लोगों को कोई परेशानी नहीं होने वाली है.
सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने बताया नागरिकता संशोधन कानून जो बना है, उसके अंतर्गत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को जो भारत में दिसंबर 2014 के पहले आए हैं, उन्हें नागरिकता देने की बात कही गई है. उन्होंने कांग्रेस और उनके सहयोगी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पार्टियां गलत तरीके से सीएए को एक खास समुदाय से जोड़कर लोगों को भटका रही है. विधायक तार किशोर प्रसाद ने कहा कि इसीलिए कटिहार शहर में हस्ताक्षर अभियान और जनसंपर्क अभियान के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
'देश हित में हो रहा काम'
वहीं, जिला महिला मोर्चा बीजेपी की जिला अध्यक्ष नीतू चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित के लिए सोचते हैं. उन्होंने कहा कि वे जो भी करते हैं देश को देने के लिए करते हैं.