कटिहार: रंगों का त्यौहार होली के मौके पर लोगों में काफी उमंग है. इसी को लेकर जिले में होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. होलिका दहन में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर बीजेपी के विधायक तारकिशोर प्रसाद ने लोगों को शुभकामनाएं दी.
बता दें कि जिले के मिरचाईबाड़ी इलाके में होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर आयोजक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि होली रंगों का त्यौहार है और इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए. होली असत्य, अहंकार और पाखंड पर सत्य की विजय पर्व के रूप में हजारों सालों चली आ रही है. उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार की जनता के लिए सुख शांति समृद्धि और परस्पर सौहार्द्र का नया विहान आए यही कामना करता हुं.
खुशी और उमंग के साथ लोग मनाएं खुशियां
इस मौके पर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि मेरी हार्दिक मंगलकामना है कि सभी बिहारवासी इस पावन पर्व को खुशी और उमंग के साथ मनाएं. देश और समाज में सुख-समृद्धि रहे और हम तेजी से प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहें.