ETV Bharat / state

एम्बुलेंस चालकों का दर्द: शोषण के खिलाफ आवाज उठाने पर मिलता है सस्पेंशन

102 नंबर की सरकारी एम्बुलेंस के तमाम चालक हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल के कारण स्वास्थय व्यवस्था चरमरा गई है. चालकों का कहना है कि महंगाई के दौर में कम वेतन में घर-परिवार चला पाना मुश्किल है. कंपनी लगातार उनका शोषण कर रही है.

हड़ताल पर 102 एम्बुलेंस चालक
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 1:34 PM IST

कटिहार: जिले के तमाम 102 एम्बुलेंस चालक बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. एम्बुलेंस ड्राइवर, कंपनी पर शोषण का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारी ड्राइवरों का कहना है कि शोषण के खिलाफ आवाज उठाने पर जबरन सस्पेंड कर दिया जाता है. उनके कई साथियों को सस्पेंड किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सामने समस्या रखने पर वे पल्ला झाड़ लेते हैं.

102 ambulane
हड़ताल के बाद अस्पताल परिसर में लगा 102 एंबुलेंस

आठ घंटे से ज्यादा करते हैं ड्यूटी
आंदोलन पर बैठे संयोजक विकास सिंह ने कहा कि कंपनी लगातार हिटलरशाही कर रही है. इससे तंग आकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा. लगभग एक दर्जन समस्याएं हैं. वेतन वृद्धि, पीएफ, स्वास्थ्य बीमा, ईएसआईसी, एम्बुलेंस मेंटेनेंस समेत कई समस्याएं हैं. प्रबंध आठ घंटे से ज्यादा काम लेती है. लगातार आंदोलन के बाद भी प्रबंधन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. समस्या सुनाने पर महामंत्री और पटना जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया. संयोजक ने जोर देते हुए कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे.

vikas singh
आंदोलन संयोजक विकास सिंह

सहमति के बावजूद नहीं पूरी हुई मांगें
वहीं, जिला अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि हम सभी चालक दिनभर सेवा देते हैं. वेतन देने के समय सर्विस एजेंसियां ठेंगा दिखा देती है. ऐसे में उनका परिवार कैसे चलेगा. सोनू कुमार ने बताया कि 6 जनवरी 2019 को हड़ताल के समय श्रम कानून के तहत वेतन वृद्धि पर सहमति बनी. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, कंपनी के मालिक और आंदोलन समिति के बीच यह सहमति बनी थी. इस पर लिखित एग्रीमेंट भी हुआ. इसे पूरा करने के लिए छह महीने का समय मांगा गया. लेकिन अब तक कुछ नहीं हो पाया. यह हड़ताल वेतन वृद्धि से लेकर 150 कर्मचारियों की निलंबन वापसी को लेकर है.

अपनी मांग के लिए हड़ताल पर एंबुलेंस चालक

स्वास्थ्य मंत्री नहीं सुनते हैं बात
स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कोई पहल नहीं करते. शिकायत करने पर ठेकेदार से बात करने का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. वेतन के लिए रोड पर उतरने पर एफआईआर किया जाता है. दूसरी तरफ ठेकेदार की तरफ से निलंबित कर दिया जाता है. ऐसे में हम कहां जाएं. किससे अपना दुखड़ा सुनाए. ऐसा लगता है सिस्टम ही कोमा में चला गया है.

कटिहार: जिले के तमाम 102 एम्बुलेंस चालक बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. एम्बुलेंस ड्राइवर, कंपनी पर शोषण का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारी ड्राइवरों का कहना है कि शोषण के खिलाफ आवाज उठाने पर जबरन सस्पेंड कर दिया जाता है. उनके कई साथियों को सस्पेंड किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सामने समस्या रखने पर वे पल्ला झाड़ लेते हैं.

102 ambulane
हड़ताल के बाद अस्पताल परिसर में लगा 102 एंबुलेंस

आठ घंटे से ज्यादा करते हैं ड्यूटी
आंदोलन पर बैठे संयोजक विकास सिंह ने कहा कि कंपनी लगातार हिटलरशाही कर रही है. इससे तंग आकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा. लगभग एक दर्जन समस्याएं हैं. वेतन वृद्धि, पीएफ, स्वास्थ्य बीमा, ईएसआईसी, एम्बुलेंस मेंटेनेंस समेत कई समस्याएं हैं. प्रबंध आठ घंटे से ज्यादा काम लेती है. लगातार आंदोलन के बाद भी प्रबंधन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. समस्या सुनाने पर महामंत्री और पटना जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया. संयोजक ने जोर देते हुए कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे.

vikas singh
आंदोलन संयोजक विकास सिंह

सहमति के बावजूद नहीं पूरी हुई मांगें
वहीं, जिला अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि हम सभी चालक दिनभर सेवा देते हैं. वेतन देने के समय सर्विस एजेंसियां ठेंगा दिखा देती है. ऐसे में उनका परिवार कैसे चलेगा. सोनू कुमार ने बताया कि 6 जनवरी 2019 को हड़ताल के समय श्रम कानून के तहत वेतन वृद्धि पर सहमति बनी. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, कंपनी के मालिक और आंदोलन समिति के बीच यह सहमति बनी थी. इस पर लिखित एग्रीमेंट भी हुआ. इसे पूरा करने के लिए छह महीने का समय मांगा गया. लेकिन अब तक कुछ नहीं हो पाया. यह हड़ताल वेतन वृद्धि से लेकर 150 कर्मचारियों की निलंबन वापसी को लेकर है.

अपनी मांग के लिए हड़ताल पर एंबुलेंस चालक

स्वास्थ्य मंत्री नहीं सुनते हैं बात
स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कोई पहल नहीं करते. शिकायत करने पर ठेकेदार से बात करने का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. वेतन के लिए रोड पर उतरने पर एफआईआर किया जाता है. दूसरी तरफ ठेकेदार की तरफ से निलंबित कर दिया जाता है. ऐसे में हम कहां जाएं. किससे अपना दुखड़ा सुनाए. ऐसा लगता है सिस्टम ही कोमा में चला गया है.

Intro:.......'अनाज के दाने हो गये हैं महँगे , रोज आसमान छू रहें हैं दाम , ऐसे में हम कैसे करें काम .....। परिवार का बोझ , कम वेतन की आमदनी और भागमभाग महँगाई के बीच जूझती ज़िन्दगी " यह दर्द हैं उनलोगों का , जो दिनभर अपनी जान की परवाह किये क्रिटिकल मरीजों को कम से कम समय मे सदर अस्पताल से एम्बुलेंस के जरिये हाइयर सेंटर पहुँचाने का काम करते हैं लेकिन स्वास्थ्य प्रबंधन के बेरुखी से परेशान होकर हड़ताल पर चले गये हैं ......।


Body:यह दृश्य कटिहार सदर अस्पताल का है जहाँ चालकों की बेमियादी हड़ताल पर चले जाने के कारण 102 नंबर की सरकारी एम्बुलेंस के चक्के रुक गये हैं .....। बताया जा रहा हैं कि सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में एम्बुलेंस सेवा के लिये आउट सोर्सिंग के जरिये सर्विस प्रदान कर रही हैं और जिस कंपनी को सर्विस का पट्टा दिया गया हैं , वह कंपनियाँ एम्बुलेंस ड्राइवरों का शोषण कर रही हैं । सर्विस कंपनियाँ कागज पर तो हैंडसम सैलरी पर ड्राइवरों को बहाल कर लेती हैं लेकिन जब पेमेंट अदायगी का समय आता हैं तो सात - आठ हजार रूपये देकर पल्ला झाड़ लेती हैं और यदि किसी ने इस शोषण के खिलाफ आवाजें बुलन्द की तो उसे जबरन बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता हैं .....। चालकों के कार्यक्रम के संयोजक विकास सिंह ने बताया कि एजेंसी के हिटलरशाही से तंग आकर वह लोग आंदोलन का रास्ता अख्तियार किये हैं वहीं आंदोलन के जिला अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि वह सभी दिनभर सेवा देते हैं लेकिन जब मेहताने की बात आती हैं तो सर्विस एजेंसियाँ उन्हें ठेंगा दिखा देती हैं तो आखिर ऐसे में उसका परिवार , जिन्दगी कैसे चलेगी ...।


Conclusion:राज्य में स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट एजेंसियों के जरिये मरीजों में आपातकालीन व्यवस्था को पट्टे पर डाल अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझती हैं और जुबानी तौर पर अस्पतालों के हालातों के बेहतर होने का दावा करती हैं लेकिन एम्बुलेंस के रुके चक्के यह बताने के लिये काफी हैं कि सूबे का स्वास्थ्य विभाग मरीजों की सेवा क्या करेगा , इसे खुद ही ऑक्सीजन की जरूरत हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.