ETV Bharat / state

कटिहार में गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के पास थी LIC पॉलिसी और गैस कनेक्शन - Afghan

कटिहार में पकड़े गए पांच अफगानी नागरिकों की पुलिस हर सिरे से जांच कर रही है. जिसमें उनके गैस कनेक्शन, बैंक खाते और एलआईसी बीमा शामिल है.

अफगान गिरफ्तार
अफगान गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 9:49 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 11:17 AM IST

कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पांच विदेशी नागरिकों से जुड़े कई अहम खुलासे लगातार सामने आ रहे हैं. 15 दिसंबर 2020 को इंटेलिजेंस की सूचना पर कटिहार पुलिस ने पांच विदेशी नागरिक गुलाम मोहम्मद, दाऊद, कामरान, शेरगुल और फजल को गिरफ्तार किया था. ये पांचों अब तक कटिहार जेल में ही हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अफगानी नागरिकों का बिहार में एलआईसी बीमा के साथ एलपीजी कनेक्शन और बैंक खाता भी था, जिसकी जांच जारी है.

पांच अफगानी नागरिक कटिहार जेल में बंद
इंटेलिजेंस की सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले से मोहम्मद मोनाजिर के घर से विदेशी नागरिक गुलाम मोहम्मद, दाऊद, कामरान, शेरगुल और फजल को गिरफ्तार किया गया था. यह सभी कटिहार जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है शेरगुल खान के नाम से एलपीजी गैस कनेक्शन भी था और यह गैस कनेक्शन 2012 में भारत गैस से आवंटित हुआ था.

देखें रिपोर्ट

2015 तक वे लगातार गैस सिलेंडर लेते रहे. इसमें उनके अस्थाई पते के रूप में नगर थाना क्षेत्र के फल पट्टी मंगल बाजार का पता दिया हुआ था. जबकि 15 दिसंबर को सभी अफगानी नागरिकों के गिरफ्तारी कटिहार चौधरी मोहल्ला से हुई थी.

पढ़ें: सहरसा: CSP संचालक से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

कंज्यूमर नंबर से ले रहे थे गैस सिलेंडर
इसी कंज्यूमर नंबर के आधार पर 2015 तक वो लोग लगातार गैस सिलेंडर लेते रहे हैं. इसमें उनके अस्थाई पते के रूप में नगर थाना क्षेत्र के ही फल पट्टी मंगल बाजार का पता दिया हुआ है. जबकि 15 दिसंबर को सभी अफगानी नागरिकों के गिरफ्तारी कटिहार चौधरी मोहल्ला के मुनाजिर हुसैन के आवास से हुई थी. जहां अन्य अफगानी नागरिकों के साथ शेरगुल खान भी किराये के मकान में रह रहा था.

फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले में कटिहार सदर के एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अफगानी नागरिक कटिहार जेल में बंद है और इस कांड की जांच अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि उनके नाम से एलआईसी बीमा, गैस कनेक्शन और बैंक खाते भी हैं. जिसकी जांच की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाने में जो भी उनकी मदद किए होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पांच विदेशी नागरिकों से जुड़े कई अहम खुलासे लगातार सामने आ रहे हैं. 15 दिसंबर 2020 को इंटेलिजेंस की सूचना पर कटिहार पुलिस ने पांच विदेशी नागरिक गुलाम मोहम्मद, दाऊद, कामरान, शेरगुल और फजल को गिरफ्तार किया था. ये पांचों अब तक कटिहार जेल में ही हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अफगानी नागरिकों का बिहार में एलआईसी बीमा के साथ एलपीजी कनेक्शन और बैंक खाता भी था, जिसकी जांच जारी है.

पांच अफगानी नागरिक कटिहार जेल में बंद
इंटेलिजेंस की सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले से मोहम्मद मोनाजिर के घर से विदेशी नागरिक गुलाम मोहम्मद, दाऊद, कामरान, शेरगुल और फजल को गिरफ्तार किया गया था. यह सभी कटिहार जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है शेरगुल खान के नाम से एलपीजी गैस कनेक्शन भी था और यह गैस कनेक्शन 2012 में भारत गैस से आवंटित हुआ था.

देखें रिपोर्ट

2015 तक वे लगातार गैस सिलेंडर लेते रहे. इसमें उनके अस्थाई पते के रूप में नगर थाना क्षेत्र के फल पट्टी मंगल बाजार का पता दिया हुआ था. जबकि 15 दिसंबर को सभी अफगानी नागरिकों के गिरफ्तारी कटिहार चौधरी मोहल्ला से हुई थी.

पढ़ें: सहरसा: CSP संचालक से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

कंज्यूमर नंबर से ले रहे थे गैस सिलेंडर
इसी कंज्यूमर नंबर के आधार पर 2015 तक वो लोग लगातार गैस सिलेंडर लेते रहे हैं. इसमें उनके अस्थाई पते के रूप में नगर थाना क्षेत्र के ही फल पट्टी मंगल बाजार का पता दिया हुआ है. जबकि 15 दिसंबर को सभी अफगानी नागरिकों के गिरफ्तारी कटिहार चौधरी मोहल्ला के मुनाजिर हुसैन के आवास से हुई थी. जहां अन्य अफगानी नागरिकों के साथ शेरगुल खान भी किराये के मकान में रह रहा था.

फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले में कटिहार सदर के एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अफगानी नागरिक कटिहार जेल में बंद है और इस कांड की जांच अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि उनके नाम से एलआईसी बीमा, गैस कनेक्शन और बैंक खाते भी हैं. जिसकी जांच की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाने में जो भी उनकी मदद किए होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 2, 2021, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.