कटिहारः बिहार की कटिहार पुलिस ने नेशनल हाइवे- 31 पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडोफोड़ किया है. पुलिस ने लूटकांड के कई मामलों में शामिल लाइनर समेत दो आरोपियों को (Accused Arrested With Arms In Katihar) गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लोडेड कट्टा, एक जिंदा कारतूस और लूट के बारह हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों को जेल भेजने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढे़ंः पटना में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, हथियार और 14 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार
लोडेड देसी कट्टा भी बरामदः इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बीते दस फरवरी को जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र (Kodha Police Station) के पवई इमली चौक दुर्गास्थान के पास नेशनल हाइवे- 31 पर मेसर्स अजय गोपाल, गेड़ाबाड़ी के कर्मचारी से हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपये की लूट लिये थे. इस मामले में पुलिस ने कोढ़ा इंस्पेक्टर अनमोल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई की. इसके बाद कालू पासवान, मिरचाईबाड़ी और जितेंद्र महतो, बरारी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- फौजी 'जीजा' और बैंकर 'साला' ने मिलकर रची थी ATM लूट की साजिश.. तब तक आ गई पुलिस और...
अन्य जिलों के थानों में भी मामले दर्जः एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कटिहार के अलावा पूर्णिया, अररिया समेत कई जगहों पर भी थानों में प्रथमिकी दर्ज है. आरोपियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, लूट के बारह हजार रुपये समेत अन्य सामान बरामद किये गए.
बताया जाता है कि यह गिरोह नेशनल हाइवे- 31 पर वारदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर उनके ग्रुप में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP