ETV Bharat / state

कटिहार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पत्नी और भाई गिरफ्तार - चौकीदार चंदू चौहान

कटिहार में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर मृतक की पत्नि और भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

चाकू से गोदकर की गई हत्या
चाकू से गोदकर की गई हत्या
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:32 PM IST

कटिहार: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ताजा मामला कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. जहां एक भाई ने भाभी के साथ मिलकर अपने ही बड़े भाई पर चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

परिजनों ने आनन-फानन में घायल अवस्था में मृतक को अस्पताल पहुंचाया. जहां पहुंचते ही पीड़ित की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रेम प्रसंग के चलते घटना को दिया अंजाम
पीड़ित के पिता मुज्जमिल हक बताते हैं कि इनकी बहू ने देवर के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला. उन्होंने कहा कि पीड़ित शाह जमाल रोज की तरह खाना खाकर सोने चला गया था. अगले दिन वह घर में सोये हुए थे कि अचानक उनकी बहू ने बेटे के खून से लथपथ होकर गिरे होने की सूचना दी. आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया.

जांच में जुटी पुलिस
मुफ्फसिल थाने के चौकीदार चंदू चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. वहींएसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी शब्बीर और आरोपी महतारा में देवर-भाभी का संबंध है. दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस मृतक के पिता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई.

कटिहार: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ताजा मामला कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. जहां एक भाई ने भाभी के साथ मिलकर अपने ही बड़े भाई पर चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

परिजनों ने आनन-फानन में घायल अवस्था में मृतक को अस्पताल पहुंचाया. जहां पहुंचते ही पीड़ित की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रेम प्रसंग के चलते घटना को दिया अंजाम
पीड़ित के पिता मुज्जमिल हक बताते हैं कि इनकी बहू ने देवर के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला. उन्होंने कहा कि पीड़ित शाह जमाल रोज की तरह खाना खाकर सोने चला गया था. अगले दिन वह घर में सोये हुए थे कि अचानक उनकी बहू ने बेटे के खून से लथपथ होकर गिरे होने की सूचना दी. आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया.

जांच में जुटी पुलिस
मुफ्फसिल थाने के चौकीदार चंदू चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. वहींएसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी शब्बीर और आरोपी महतारा में देवर-भाभी का संबंध है. दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस मृतक के पिता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.