पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण दूसरा वेव काफी तेजी से फैल चुका है. आम लोगों के साथ अब फ्रंटलाइन वर्कर भी संक्रमण की चपेट में हैं. कोरोना के कहर के जद में बिहार के पुलिस अफसर और जवान भी आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद कई आइसोलेट हो गए हैं तो कुछ को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना की रफ्तार बेलगाम, BJP दफ्तर में भी लटका ताला
बिहार के कई थाना में प्रभारी कोरोना संक्रमित हैं. ऐसे में उनकी जगह प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है. कटिहार जिले में अभी तक 89 पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारी संक्रमित हुए है. इनमें से 87 पुलिसकर्मी ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल जिले में दो सब इंस्पेक्टर कोरोना से संक्रमित हैं, जो होम आइसोलेट हैं और उनका इलाज चल रहा है.
'जिले में अब तक कुल 89 पुलिसकर्मी और पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसमें 87 पुलिसकर्मी कोरोना से ठीक होकर ड्यूटी कर रहे हैं. फिलहाल दो पुलिस पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हैं, जो होम आइसोलेट हैं. उनका इलाज जारी है': रश्मि, पुलिस उपाधीक्षक