कटिहारः जिले में रविवार को प्रथम मगध सम्राट जरासंध की 5223वीं जयंती मनाई गई. शहर के जैन भवन में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की. डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
तार किशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद डिप्टी सीएम और पूर्व कृषि मंत्री ने सम्राट जरासंध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती समारोह में चंद्रवंशी परिवार सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे.
'गरीबों के सर्वांगिक विकास के लिए संकल्पित'
अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि प्रथम मगध सम्राट जरासंध महाराज की जयंती मनाई जा रही है. आज उनके बताए रास्ते पर चलते हुए हम समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के सर्वांगिण विकास के लिए हम संकल्पित हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सराकर और बिहार की एनडीए की गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है.
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने बताया कि मगध के पहले सम्राट महाराज जरासंध ने एक योद्धा के रूप में मगध साम्राज्य की रक्षा की. इसके लिए हम उन्हें स्मरण करते हुए नमन करते हैं.