कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्राणपुर थाना क्षेत्र के कालेश्वर चौक के समीप सड़क किनारे खड़ी ऑटो में बेलगाम पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मारी दी. इस घटना में ऑटो चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. घायलों में 4 महिलाएं शामिल हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में जारी है.
क्या है पूरा मामला?
इस घटना के बारे में बताया जाता है कि एक ऑटो कटिहार की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक सामने से आ रहे बेलगाम पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों मे आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राणपुर में भर्ती कराया, जहां पीड़ितों की हालात नाजुक देखकर चिकित्सकों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना की प्रत्यक्षदर्शी ललिता देवी बताती हैं कि पिकअप वैन की गति इतनी तेज थी कि घटना के बाद सभी लोग बेहोश हो गए. वह सभी ऑटो पर सवार होकर शहर की ओर जा रहे थे. सभी घायल जल्ला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
आगे की कार्रवाई जारी
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि फिलहाल सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर अग्रतर की कार्रवाई की जा रही है.