कटिहार: जिले के नगर थाना क्षेत्र में विनोदपुर बाजार में भीड़ ने तीन चोर की जमकर पिटाई कर दी. भीड़ ने इन चोरों पर साइकिल चोरी करने का आरोप लगाते हुए पिटाई की. वहीं, इस पिटाई के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनकर खड़ी रही.
बताया जा रहा है कि विनोदपुर बाजार आए एक व्यक्ति की किसी ने साइकिल चोरी कर ली. जिसके बाद शक के आधार पर वहां मौजूद ग्रामीण और स्थानीय लोगों ने इन तीनों की मॉबलींचिंग कर दी. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची गस्ती दल ने किसी तरह से सभी आरोपियों को बचाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गई.
'भीड़ की पहचान कर की जाएगी कार्रवाई'
इस मामले को लेकर सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अमरकांत झा ने कहा कि भीड़ की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्हों कहा कि आरोपियों की पिटाई के समय पुलिस बल संख्या में कम थी इसी वजह से पुलिस को भीड़ पर काबू करने में दिक्कतें हुई. कुछ भी हो जनता को कानून अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए.