कटिहारः खुफिया एजेंसी की सूचना पर कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को कुरसेला थाना क्षेत्र के एचपी पैट्रोल पंप के पास जाली नोटों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट एक पार्टी के द्वारा दूसरी पार्टी को सौंपा जाना है. जिसके बाद पुलिस छापेमारी कर रंगे हाथों दोनों को गिरफ्तार कर ली. उनके पास से 35,400 रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार: जाली नोटों की डिलीवरी देने जा रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा, कई बंडल नकली नोट बरामद
गिरफ्तार तस्करों में से एक भागलपुर तो दूसरा मधेपुरा का रहने वाले हैं. उनके पास से 500 के 26 नोट, 200 के 88, 100 के 7 और 50 रुपये के 2 फेक नोट बरामद हुए हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
एसपी विकास कुमार ने बताया 'गुप्त सूचना के आधार पर 35,400 रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी मंशा जाली नोटों को बाजारों में खपाने की थी. पुलिस इनके गिरोह को खंगालने में जुटी है. स्पेशल टीम तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.'