ETV Bharat / state

भूमि विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, धान के खेत से बरामद हुआ शव - धान के खेत से बरामद हुआ शव

कैमूर में भूमि विवाद को लेकर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक का शव गुरुवार की सुबह धान की खेत से बरामद किया गया है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव को फेंक देने का आरोप लगाते हुए नामजद करवाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Youth killed over land dispute in Kaimur
Youth killed over land dispute in Kaimur
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 6:43 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में भूमि विवाद (Land Dispute) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार की सुबह धान के खेत में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या (Slit Death) कर दी गई. घटना चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र के ग्राम सिरबिट का है. मृतक युवक की पहचान ग्राम सिरबिट के निवासी स्वर्गीय आफताब खान के 25 वर्षीय पुत्र सैय्यर खान के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें - भूमि विवाद समाप्त करने को लेकर सरकार की नयी पहल, अब हर केस का होगा अपना यूनिक कोड

घटना की सूचना पर भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी चैनपुर थाना टीम के साथ पहुंची. जहां जांच पड़ताल और अन्य पूछताछ के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. भूमि विवाद से संबंधित है दिए गए आवेदन में चार लोगों को नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

देखें वीडियो

आवेदन में मृतक के भाई फहिम खान ने बताया है कि 22 सितंबर की रात 9 बजे के करीब भाई सैय्यर खान घर के बगल में ही स्थित बैठका में सोने के लिए चला गया था. अगले दिन यानी 23 सितंबर की सुबह ग्रामीणों से यह जानकारी मिली कि सैय्यर खान की शव दलान से कुछ दूरी पर स्थित खेत में धारदार हथियार से काटकर फेका हुआ है. आवेदन में गांव के ही 4 से 5 लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उक्त लोगों के द्वारा भाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके के बाद यह घटना घटित हुई है.

भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि शव धान के खेत में पड़ा था. युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. मामले से संबंधित परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक भूमि विवाद का मामला है. जिसे लेकर हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - संजीत हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में भूमि विवाद (Land Dispute) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार की सुबह धान के खेत में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या (Slit Death) कर दी गई. घटना चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र के ग्राम सिरबिट का है. मृतक युवक की पहचान ग्राम सिरबिट के निवासी स्वर्गीय आफताब खान के 25 वर्षीय पुत्र सैय्यर खान के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें - भूमि विवाद समाप्त करने को लेकर सरकार की नयी पहल, अब हर केस का होगा अपना यूनिक कोड

घटना की सूचना पर भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी चैनपुर थाना टीम के साथ पहुंची. जहां जांच पड़ताल और अन्य पूछताछ के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. भूमि विवाद से संबंधित है दिए गए आवेदन में चार लोगों को नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

देखें वीडियो

आवेदन में मृतक के भाई फहिम खान ने बताया है कि 22 सितंबर की रात 9 बजे के करीब भाई सैय्यर खान घर के बगल में ही स्थित बैठका में सोने के लिए चला गया था. अगले दिन यानी 23 सितंबर की सुबह ग्रामीणों से यह जानकारी मिली कि सैय्यर खान की शव दलान से कुछ दूरी पर स्थित खेत में धारदार हथियार से काटकर फेका हुआ है. आवेदन में गांव के ही 4 से 5 लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उक्त लोगों के द्वारा भाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके के बाद यह घटना घटित हुई है.

भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि शव धान के खेत में पड़ा था. युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. मामले से संबंधित परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक भूमि विवाद का मामला है. जिसे लेकर हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - संजीत हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.