ETV Bharat / state

कैमूर में धूप सेंकने के दौरान कुएं में गिरा युवक, डूबने से मौत

कैमूर में युवक की कुएं में गिरने से मौत (Youth Fall Into Well In Kaimur) हो गयी. वह कुएं के पास धूप सेंक रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसलकर गया और सीधे कुएं जा गिरा. हादसे के वक्त आसपास कोई नहीं था. ऐसे में हादसे की जानकारी तब हुई, जब कुछ स्थानीय ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे. उन्होंने युवक के शव को कुएं के पानी में उफनाते देखा. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में युवक की कुएं में गिरकर मौत
कैमूर में युवक की कुएं में गिरकर मौत
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 6:58 PM IST

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर में एक युवक की कुएं के पानी से डूबने से मौत (Youth Died After Falling Into Well In Kaimur) हो गयी. वह कुएं के पास बैठकर धूप सेंक रहा था. खड़े होने के क्रम में उसका बैलेंस बिगड़ गया और सीधे कुएं में जा गिरा. कुएं में गहरा पानी था. ऐसे में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. ये घटना भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव की है.

यह भी पढ़ें: खगड़िया में नाव हादसा: 2 लोगों की डूबने से मौत.. 6 को बचाया गया

कुएं के पास धूप सेंक रहा था युवक: मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी चंदन माली के 22 वर्षीय पुत्र प्रदुमन कुमार के रूप में हुई है. जिले में काफी सर्दी पड़ रही है, ऐसे में वह घर के बाहर कुआं के पास युवक बैठकर धूप ले रहा था. अचानक से उसने उठने की कोशिश की. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. वह अपने आप को संभाल नहीं पाया और सीधे पानी से भरे कुएं में जा गिरा. हादसे में युवक की डूबने से मौत हो गयी.

"युवक आज सुबह कुएं के पास धूप ले रहा था. खड़ा होने के क्रम में वह अचानक कुएं में गिरकर गया. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने उसे कुएं में देखा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी" - श्रवण पटेल, मुखिया, बेतरी पंचायत

ग्रामीणों ने शव को कुएं में देखा: हादसे के दौरान कुएं के आसपास कोई नहीं था. ऐसे में किसी ने युवक को कुएं गिरते नहीं देखा. हादसे के कुछ देर बाद स्थानीय ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे तो देखा की युवक कुएं में गिरा है. आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया. इसके बाद इलाज के लिए युवक को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर में एक युवक की कुएं के पानी से डूबने से मौत (Youth Died After Falling Into Well In Kaimur) हो गयी. वह कुएं के पास बैठकर धूप सेंक रहा था. खड़े होने के क्रम में उसका बैलेंस बिगड़ गया और सीधे कुएं में जा गिरा. कुएं में गहरा पानी था. ऐसे में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. ये घटना भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव की है.

यह भी पढ़ें: खगड़िया में नाव हादसा: 2 लोगों की डूबने से मौत.. 6 को बचाया गया

कुएं के पास धूप सेंक रहा था युवक: मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी चंदन माली के 22 वर्षीय पुत्र प्रदुमन कुमार के रूप में हुई है. जिले में काफी सर्दी पड़ रही है, ऐसे में वह घर के बाहर कुआं के पास युवक बैठकर धूप ले रहा था. अचानक से उसने उठने की कोशिश की. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. वह अपने आप को संभाल नहीं पाया और सीधे पानी से भरे कुएं में जा गिरा. हादसे में युवक की डूबने से मौत हो गयी.

"युवक आज सुबह कुएं के पास धूप ले रहा था. खड़ा होने के क्रम में वह अचानक कुएं में गिरकर गया. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने उसे कुएं में देखा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी" - श्रवण पटेल, मुखिया, बेतरी पंचायत

ग्रामीणों ने शव को कुएं में देखा: हादसे के दौरान कुएं के आसपास कोई नहीं था. ऐसे में किसी ने युवक को कुएं गिरते नहीं देखा. हादसे के कुछ देर बाद स्थानीय ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे तो देखा की युवक कुएं में गिरा है. आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया. इसके बाद इलाज के लिए युवक को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.